बुलंद गोंदिया। भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सहयोग संगठन गोंदिया द्वारा गत 22 वर्षों से भोजन दान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष श्रीनगर वार्ड में जेतवन बुद्ध विहार के समीप छाछ का वितरण तथा तहसील कार्यालय के समीप पुलाव का वितरण किया गया उपरोक्त दोनों स्थानों पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा त्रिशरण पंचशीला ग्रहण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर सहयोग संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत सहारे व वर्ष 2022 के अध्यक्ष राहुल बंसोड़मनोहर वालदे, रफिक खान, शैलेश टेम्भेकर, अरुण नांदगाये, सुधीर टेम्भूर्णे, राजपाल शहारे, शैलेंद्र बडोले, कुणाल राऊत, मोरेश्वर खोब्रागडे, राजेश रामटेके, राजू नांदगाये, शेखर नंदेश्वर, रोशन जांभुळकर, वेदांत साखरे गुरूगी, विनोद किराड, कुणाल राऊत, रमेश तनवाणी, कालिदास सूर्यवंशी, भीमराव नागभीरे, आकाश टेम्भूर्णे, मिलिन्द धमगाये, चंद्रशेखर टेम्भूर्णे, उमेश जांभुळकर, देवेंद्र जाभुळकर, शिकांत जनबंधू, नागशेन साखरे, आकाश वालदे, महेंद्र टेमभेकर, प्रशांत जांभुळकर, रमाकांत कोटांगले, देवेंद्र राऊत, नितीन बडोले, रत्नदीप बडोले, बबलू खोब्रागडे, बंटी रोकडे, राहुल वालदे, रवी कोटांगले, योगेंद्र लटारे, पवन गोटे, अनिल वेळेचा, दीपक रोहडा, शंकर पाठक, किशोर उपाध्याय, संजय सोनुने, अहमद भाई ने सहयोग किया।
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर सहयोग संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम का पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के हस्ते उद्घाटन
