ट्रेन के शौचालय में छुपा कर रखा गया 3 लाख मूल्य का 31 किलो गांजा जप्त ऑपरेशन नारको के तहत गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल को मिली सफलता

बुलंद गोंदिया। ट्रेनों में मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ आदेशानुसार गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नारको चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 14 अप्रैल को दुर्ग से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 12807 में जांच अभियान गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी नंद बहादुर के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मयंक मिश्रा व उनके दल द्वारा किया गया जिसमें गाड़ी के कोच क्रमांक S 9 के शौचालय में छत के ऊपर 15 पैकेट गांजा मादक पदार्थ जप्त किया गया। उपरोक्त पैकेट पूरी तरह सील बंद कर सेलो टेप से चिपकाए गए थे तथा उपरोक्त मादक पदार्थ के संदर्भ में कोच में उपस्थित यात्रियों से पूछताछ किए जाने पर किसी का भी मालिकाना हक वह जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई जिसके चलते सभी लावारिस पाकिटो को गोंदिया रेलवे स्टेशन के आने पर प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में सभी पैकेट को जप्त कर गोंदिया के नायब तहसीलदार की उपस्थिति में रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया लाया गया जिनका वजन किए जाने पर 31 किलो 272 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसकी अंदाजन कीमत 312720 बताई गई है। तथा मादक पदार्थ प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू की है।

Share Post: