बुलंद गोंदिया। 2 वर्षों के कोरोना काल के पश्चात इस वर्ष 12, 13 एवं 14 अप्रैल को तीन दिवसीय भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव जोरशोर, उमंग उत्साह, भक्ति के साथ मनाया गया ।
3 दिन प्रतिदिन प्रातः प्रभात फेरी शहर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में निकाली गई । प्रभु चरणों में स्वरांजलि भजन प्रस्तुति, ड्राइंग स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा,फैंसी ड्रेस स्पर्धा, म्यूजिकल ग्रुप अंताक्षरी आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम अस्पतालो में मरीजों को फल, बिस्किट का वितरण इस महोत्सव में किया गया ।
सभी कार्यक्रमों के प्रायोजक लाडली एवं चटोरा, आस्था साड़ी, कुर्तावाला, रचीत ज्वेलर्स, अनूपचंद त्रिलोकचंद ज्वेलर्स, B.J.हॉस्पिटल थे।
14 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के दिन श्री महावीर भगवान की अनुपम अद्वितीय अनुशासनबद्ध शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर से निकाली गई जिसमें महावीर भगवान की प्रतिमा चांदी की पालकी में विराजमान होकर पूरे नगर में भ्रमण हेतु निकाली गई । भक्तों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान एवम निवास के समक्ष श्रीजी की आरती उतारी ।
शोभा यात्रा में महिलाएं केसरी पीली साड़ियों एवं परिधानों में सिर पर साफा बांधे हुए एवं पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्रों में पीली टोपी लगाकर अहिंसा, प्रेम, करुणा ,के भक्तिमय भजन एवं नारों के साथ नृत्य एवं नारों के साथ हर्षोल्लास करते हुए शोभायात्रा को सुंदरता एवं भव्यता प्रदान कर रहे थे ।
इस पूरे महोत्सव को सफल बनाने के लिए संयोजक सुनील जैन मामा, पीयूष शाह, संजय चोपड़ा , श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन (लाडली) ,ट्रस्टी बसंत पांड्या, हीरेश जैन, देवेंद्र अजमेरा ,जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष पंकज चोपड़ा, ट्रस्टी प्रकाशचंदजी कोठारी, मनोजभाई पारेख, नरेश खजांची राजेश बरडिया, श्री स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष प्रवीण पगारिया, ट्रस्टी कीर्तिभाईशाह ने पूरे कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अथक प्रयास किए एवं महोत्सव को सफलतम यादगार बनाया ।
महावीर जयंती के अवसर पर निकली शोभा यात्रा
गोंदिया जैन समाज द्वारा आज भगवान महावीर जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई सत्य अहिंसा, जिओ और जिने दो के नारो से नगर गुंज ऊठा रजत पालकी में विराजमान भगवान महावीर की नयनाभिराम पालकी को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन व डी सी सी बैंक के संचालक राजु एन जैन ने नमन कीया। इस अवसर बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी उपस्थित थे , आज इस पावन अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।