बुलंद गोंदिया। आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आम आदमी रैन बसेरा में जिला संयोजक उमेश दमाहे की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विदर्भ कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी के प्रमुख आतिथ्य और पूर्व जिला सचिव श्री अशोक सक्सेना की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष संदीप सोनवाने, कुलदीप तागडे, महिला अध्यक्ष सरस्वती सलाम मंच पर उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बाबासाहेब आंबेडकर और भगत सिंह के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर हुई।
इस अवसर पर जिला कमिटी में उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, संगठन मंत्री मिलन चौधरी, कोषाध्यक्ष सीए चिराग रूंगटा, सह सचिव महेश फूंडे, भुमेष बघेल, युवा अध्यक्ष सुनील गिरडकर, मजदूर आघाड़ी में रामविलास मस्करे और सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में अंकुश वाखले का समावेश कर घोषणा की गई
इसी तरह तिरोड़ा शहर अध्यक्ष के रूप में अशोक मिश्रा के नाम की घोषणा की गई।
तहसील संयोजक के रूप में गोंदिया से यादवनंद फरकुंडे, तिरोड़ा से आशीष राहंगडाले, मोरगांव अर्जुनी से कैलाश नंदेश्वर आम गांव से दीपा मेश्राम, गोरेगांव से मिनाल राऊत, सालेकसा से महेंद्र मतछिरखे के नामो की घोषणा की गई।
इस अवसर पर सालेकसा से निसार अहमद पठान, रंजना बॉम्बार्डे, प्रदीप कुमार कटरे, सोनू बहेकार, आमगांव से संजय राहंगडाले, चंद्रकांत बड़वाईक, प्रवीण पटले, जयशंकर ठोके, नामदेव वा़ढई सड़क अर्जुनी से लोकेश भिमते, गोरेगांव से ललित पटले, इंद्रपाल पालेवार, खुमेश चौधरी, गोपी पटले, प्रद्युम्न चौधरी, विजेश कटरे, राजकुमार पटले, आकाश नंदेश्वर तिरोडा से अजय नंदा गवली, गीतेश कठाणे, सरगम बागडे, रुपेश भालाधरे, वनिता डोंगरे, किरण कोसरकर, हितेश बिसेन, अनिल मेश्राम, इतारु बोरकर, मंगला बरियेकर, संजय झंझाड़, परमेश्वर उके, छोटेलाल भैरम, मोरगांव अर्जुनी से विनायक राखडे, कचरू राउत, गणेश दूरगकर, शैलेंद्र भंडारकर, मोरेश्वर नंदेश्वर, नरेश आदमने गोंदिया से कमलेश नागपुरे, योगेश ठाकरे, अक्षय वानखेड़े, जितेंद्र शेंडे,प्रियंका लांजेवर, रेखा गणवीर, उर्मिला मेश्राम, विजय निमकर, अंगराज कटरे, सुख चंद परिहार, हितेश पटले, ओम प्रकाश परिहार, संतोष बहेकार, निलेश बसोड, करण चीचखेड़े, रजनी वाखले, यशवंत गायधने, प्रेम नखाते,सतीश रंगारी, रमेश गणविर, नितिन गजभिए ने पार्टी जॉइन की।
सम्मेलन में पार्टी को जिले के सभी तहसील के प्रत्येक गांव और वार्ड से होते हुए सभी बूथ तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई
केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को घर घर पहुंचाने का संकल्प लिया गया
सम्मेलन के पश्चात पंजाब में पार्टी की अभूतपूर्व जीत की खुशी में तिरंगा रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गुजरी।
इस सम्मेलन का सफल संचालन एवम आभार प्रदर्शन जिला सचिव नरेंद्र गजभिए ने किया।
आम आदमी पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
