गोंदिया-भंडारा जिले में 4 करोड रुपए की निधि से होगा पर्यटन स्थलों का विकास सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयास से जिला प्रशासन को मिली निधि

बुलंद गोंदिया। गोंदिया- भंडारा जिले के 6 पर्यटन स्थलों के करीब 89 विकास कार्य को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त की गई जिसके लिए प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना 2021-22 के अंतर्गत तीन करोड़ 94 लाख रुपए की निधि सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से मंजूर हुई जो जिला प्रशासन को आवंटित की गई है।
गौरतलब है कि गोंदिया -भंडारा जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटको की सुविधा के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्य के लिए सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा पर्यटन मंत्रालय को पत्र व्यवहार कर निधि की मांग की थी ।सांसद पटेल की इस मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए राज्य के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 आर्थिक वर्ष के लिए 29 मार्च को शासन परिपत्रक जारी कर तीन करोड़ 94 लाख रुपए की निधि मंजूर कर जिला प्रशासन को आवंटित करने की मंजूरी दी है ।
उल्लेखनीय है कि प्रादेशिक पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त निधि से गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के अंतर्गत आने वाले बोदलकसा पर्यटन स्थल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15 कार्य मंजूर कर 78 लाख की निधि मंजूर की गई, चोरखमारा पर्यटन स्थल के लिए 16 कार्यों के लिए 84 लाख की निधि मंजूर, अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले नवेगांवबांध पर्यटन स्थल के विकास हेतु 12 कामों को मंजूरी देकर 54 लाख रुपए की निधि, अर्जुनी मोरगांव तहसील के प्रतापगढ़ पर्यटन स्थल के विभिन्न विकास कार्य हेतु 17 कार्यों को मंजूर कर 61लाख की निधि तथा गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले पांगड़ी जलाशय पर्यटन स्थल के विकास के लिए 36 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई है।
वही भंडारा जिले के तुमसर तहसील के अंतर्गत आने वाले चांदपुर व गायमुख पर्यटन स्थल के लिए 22 कार्य हेतु 75 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई।
दोनों जिलों के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से निधि मिलने से पर्यटन के क्षेत्र को एक नई गति व ऊर्जा प्राप्त होंगी जिससे दोनों जिले के पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों को बढ़ावा मिलने के साथ ही जिले में पर्यटन उद्योगों को गति मिलेंगे जिससे स्थानीय रोजगार उपलब्ध होंगे साथ ही जिला प्रशासन को निधि उपलब्ध हो जाने से जल्द से जल्द इन कामों कार्यों के शुभारंभ होने का मार्ग खुल गया है।

Share Post: