राज्य में नगर परिषदों के आगामी कार्यकाल के लिए मई में चुनाव की संभावना ,प्रभाग रचना को 1 अप्रैल को मिलेंगी मान्यता चुनाव आयोग ने जारी किया दिशा निर्देश

बुलंद गोंदिया। राज्य में अ,ब और क श्रेणी की नगर परिषद जिनका कार्यकाल फरवरी , मार्च, व अप्रैल में खत्म हो रहा है। इन नगर परिषदों के चुनाव के लिए 22 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है।
जिससे अब संभावना जताई जा रही है कि नगर परिषद के चुनाव मई माह में संपन्न होंगे ।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई दिशा निर्देशों के अनुसार 2 मार्च तक प्रारूप प्रभाग रचना के प्रस्ताव प्रभाग संख्या, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति का 2011 की जनगणना के अनुसार लोकसंख्या, क्षेत्र सीमांकन व नक्शा संबंधित जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग को पेश करना है। जिस पर 7 मार्च तक चुनाव आयोग द्वारा अपनी मान्यता दी जाएंगी वह समाचार पत्रों व जिला अधिकारी तथा नगर परिषद की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी तथा 10 मार्च को प्रकाशित प्रारूप प्रभाग रचना पर आछेप की 17 मार्च तक अंतिम तिथि है। तथा प्राप्त आछेपो पर 23 मार्च तक जिलाधिकारी द्वारा सुनवाई कर उसका अभिप्राय 25 मार्च तक चुनाव आयोग को जिलाधिकारी द्वारा भेजा जाएगा तथा अंतिम प्रभाग रचना 1 अप्रैल 2022 को मान्यता दी जाएंगी। जिसे अब संभावना प्रबल हो गई है कि अप्रैल-मई माह मैं नगर परिषद के चुनाव संपन्न हो जाएंगे।
गोंदिया जिले में अ श्रेणी की गोंदिया नगर परिषद व ब श्रेणी की तिरोडा नगर परिषद के साथ नवनिर्मित नगर परिषद आमगांव का समावेश है ।
22 फरवरी को उपरोक्त आदेश के जारी होने होने पर अब अप्रैल व मई माह में चुनाव होने की संभावना को देखते हुए चुनाव की तारीखों की अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है तथा सभी राजनीतिक दल के संभावित उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने की तैयारियों के साथ-साथ अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क बढ़ा दिया है।

Share Post: