बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है।
– मंगलवार 15 फ़रवरी 2022 को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 28 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में 08 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 00 मरीज की मौत हुई।
तथा जिले में121 क्रियाशील मरीज है। व 1822506 नागरिको ने वैक्सीन ली।
जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(45283) – गोंदिया तहसील-23102,तिरोड़ा तहसील-4454 ,गोरेगांव तहसील-2375,आमगांव तहसील-3742,सालेकसा तहसील-2318,देवरी तहसील-2608,सड़क अर्जुनी तहसील-2771,अर्जुनी मोरगांव तहसील-3463 ,जिला बाहर- 450 मरीज का समावेश है।
जिले में कुल नए मरीज-(46126)– आए उनमें गोंदिया तहसील-23561,तिरोड़ा तहसील-4530, गोरेगांव तहसील-2417,आमगांव तहसील-3801 ,सालेकसा तहसील-2355, देवरी तहसील-2632,सड़क अर्जुनी तहसील-2843,अर्जुनी मोरगांव तहसील-3556 ,जिला बाहर-431 मरीज का समावेश है।
मरीजों की कुल संख्या-46126,स्वस्थ हुए-45283 ,क्रियाशील मरीज-121 होमकोरन्टाईन-117 तथा अब तक-588 मरीजों की मौत हुई।
जिले मे टिकाकरण -(1822506) पहला डोज 1028560 दुसरा डोज 785109,15 से 18 आयु वर्ग पहला डोज 44447 प्रिकॉशन डोज 8837