खेत में जाने का करे रास्ता शुरू किसान ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलपाथतरी निवासी किसान पूरनलाल आसाराम पारधी द्वारा खेत में जाने वाले सरकारी पानदान रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कर रास्ता शुरू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन आमरण अनशन शुरू किया है।
गौरतलब है कि गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कलपाथतरी निवासी किसान पूरनलाल आसाराम पारधी के खेत परिसर में जाने का शासकीय भूमि का पानदान रास्ता 0. 22 आर पर आसपास के किसानों द्वारा अतिक्रमण कर लिया है जिससे उसके खेत परिसर में जाने का रास्ता ही नहीं बचा है। तथा इस संदर्भ में वर्ष 2016 से पीड़ित किसान द्वारा संघर्ष कर न्याय की मांग की जा रही है, किंतु न्याय नहीं मिलने के चलते अपने खेत परिसर पानदान रास्ते के समीप 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है।
उल्लेखनीय है कि भूमापन क्रमांक 17 यह शासकीय भूमि किसानों को अपने खेत परिसर में जाने के लिए पानदान मार्ग के रूप में उपयोग होता है। इसी मार्ग से पीड़ित किसान द्वारा अपने खेत में जाकर अपना कृषि कार्य करता है किंतु मार्ग बंद हो जाने से कृषि उपज को बाहर किस प्रकार लाया जाए यह प्रश्न उसके समक्ष निर्माण हो गया है। तथा अपने परिवार का पालन पोषण किस प्रकार किया जाए इस संदर्भ इसके लिए पीड़ित किसान द्वारा तहसीलदार गोरेगांव को अनेकों बार निवेदन देकर मांग की गई है किंतु इस पर अनदेखी किए जाने के चलते किसान परिवार पर भुखमरी व आर्थिक संकट निर्माण हो गया है। जिससे परेशान होकर किसान द्वारा अपनी इस मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू किया है जब तक शासन द्वारा इस गंभीर समस्या का हल नहीं किया जाता तब तक वे आमरण अनशन पर रहेंगे इस प्रकार की सूचना का पत्र संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों को किसान द्वारा दिया गया है।

Share Post: