शेर का शावक वन विभाग की निगरानी में शेरनी की तलाश में जुटी 10 टीम

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव वन परीक्षेत्र अंतर्गत आने वाले संरक्षित टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट से अपनी माता से बिछड़ा एक शेर का शावक 2 दिनों से भटक रहा है। शुक्रवार को दोपहर 4:00 बजे के करीब गोंदिया चंद्रपुर रेलवे लाइन पार कर जंगल की ओर चला गया था। इसकी जानकारी वन विभाग को प्राप्त होते ही उसकी सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी की जा रही थी माता से बिछड़ा शावक रात को रामाटोला गांव के समीप जंगल से लगे एक पोल्ट्री फॉर्म में देखा गया जिसके पश्चात फॉरेस्ट टीम ने रेस्क्यू कर शावक को अपनी निगरानी में लिया है, तथा शेरनी की तलाश के लिए वन विभाग, वन्यजीव, एफडीसीएम व अन्य स्थानीय कर्मचारियों की कुल 10 टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है। साथ ही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक कैमरे लगाए गए हैं । यह संपूर्ण गतिविधियां राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण नई दिल्ली एनटीसीपी द्वारा जारी किए गए मानकों के अनुसार की जा रही है तथा गोंदिया वन विभाग के उपवन संरक्षक कुलराज सिंह सहायक उप वन संरक्षक तेंदुआ कैंप आर.आर सदगीर गोरेगांव के वन परीक्षेत्र अधिकारी पी.एल साठवने, मानद वन्यजीव संरक्षक मुकुंद धुर्वे ,सावन बहेकार की निगरानी में नन्हें शावक का पशु चिकित्सक अधिकारियों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई तथा 4 माह का नन्ना शावक पूर्ण रूप से स्वस्थ व तंदुरुस्त है।

Share Post: