कृत्रिम हाथ लगाने का निशुल्क कैंप घर की पाठशाला व लायंस क्लब भोजन सेवा गोंदिया के संयुक्त तत्वधान में होंगा आयोजित

बुलंद गोंदिया। कृत्रिम हाथ निशुल्क लगाने का कैंप घर की पाठशाला व लायंस क्लब भोजन सेवा गोंदिया के संयुक्त तत्वाधान में जल्द ही गोंदिया में आयोजित किया जाएगा ।उपरोक्त शिविर में जिन लोगों के हाथ कोहनी से नीचे कटे हुए हैं ऐसे लोगों को अमेरिका में बना ln4 हाथ लगाया जाएगा ।
विशेष यह है कि यह हाथ लगाने के बाद वह दिव्यांग व्यक्ति बहुत से कार्य कर सकता है जैसे लिखना, चम्मच पकड़ कर खाना खाना, बाइक, कार या साइकिल चलाना, घरेलू कार्य, समान उठाना वह मजदूरी करना जैसे और भी बहुत कुछ कार्य है । जिसकी अनुमानित निर्माण कीमत 15000 है जो इस कैंप में बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा तथा या हाथ हरि कृष्णा फाउंडेशन द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा वह इसके लिए किसी भी प्रकार का ऑपरेशन नहीं करना पड़ता है । यह हाथ घड़ी की तरह सहजता से कभी भी लगाया व खोला जा सकता है । संस्था द्वारा आवाहन किया गया है कि यदि किसी व्यक्ति जिसका हाथ कोन्हीं से नीचे कटा हुआ हो तथा मूल हाथ का कम से कम 3 इंच का हिस्सा मौजूद हो ऐसे लोगों तक यह जानकारी पहुंचाये तथा वे इस कैंप का लाभ लें।
कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन1) लायन सुनीता कालूराम अग्रवाल 8888130989 /9422130989 (2) लायन हुक़ूमचंद अग्रवाल 9326810999 (3) लायन स्नेहा प्रतीक कदम 8007214709/ 9834730577 (4) लायन मनोज दुर्गानी 9225231706 (5) लायन मनोज डोहरे 9423113027 के पास किया जा सकता है।
लाभार्थियों की संख्या उचित संख्या में रजिस्ट्रेशन होते ही उपरोक्त शिविर की तारीख निश्चित कर कैंप का आयोजन किया जाएगा इस प्रकार की जानकारी लायंस क्लब भोजन सेवा गोंदिया के द्वारा दी गई है।

Share Post: