मराठा महासंघ ने कल्याणी जगताप का प्रशासकीय अधिकारी चयन होने पर पर किया अभिनंदन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के सिविल लाइन निवासी कुमारी कल्याणी राजेंद्र जगताप द्वारा यूपीएससी की परीक्षा मैं सफलता प्राप्त करते हुए प्रशासकीय सेवा आईएएस अधिकारी के पद पर चयन होने पर संपूर्ण मराठा समाज वह गोंदिया जिले को गौरवान्वित किया है।
कल्याणी जगताप के गोंदिया आगमन होने पर अखिल भारतीय मराठा महासंघ गोंदिया जिला के पदाधिकारियों द्वारा राजेंद्र जगताप के निवास स्थान पर पहुंचकर कुमारी कल्याणी जगताप का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।
इस अवसर पर अखिल भारतीय मराठा महासंघ के सभी सदस्य व महिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिसमें महेंद्र तूपकर, संतोष सुरसे, संतोष जाधव, आलोक पवार, मोहन काले, पुष्कर सावंत,
सीमा बड़े, भावना कदम, शीला सावंत, विजया तुपकर, मीना तुपकर, स्वाति पवार ,स्वाति तुपकर, रेखा इंगले, नीलू मांडरे, रेखा मांडरे, मंजू मांडरे, शीतल इंगले, ईशिका बड़े व वेदिका बड़े उपस्थित थे।

Share Post: