नगर परिषद पार्किंग की भूमि पर भूमाफिया का नप प्रशासन के सहयोग से शुरू अवैध अतिक्रमण जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग नप कांग्रेस पक्ष के पार्षदों ने की

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद मालकियत की नगर परिषद कॉम्पलेक्स पुरानी एपीएमसी के समीप पार्किंग के लिए आरक्षित 1 एकड़ भूमि पर भूमाफिया द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों के सहयोग से अवैध अतिक्रमण शुरू किया है। इस मामले में गोंदिया नप कांग्रेस पक्ष के पार्षदों द्वारा 20 जनवरी को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
गोंदिया नगर परिषद मालकियत व नप कांप्लेक्स तथा पुरानी एपीएमसी के समीप भूमाफिया व नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा आपसी सांठगांठ कर पार्किंग के लिए आरक्षित करोड़ों रुपए की 1 एकड़ भूमि पर नगर परिषद की जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले में मुख्यधिकारी नगर परिषद गोंदिया को फोन पर बार-बार जानकारी दिए जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं होने तथा अवैध अतिक्रमण कर कब्जा करने के लिए नगर परिषद की जेसीबी का उपयोग होना यह स्पष्ट दिखाई दिया है । जिससे नगर परिषद की सांठगांठ से उपरोक्त कब्जा किया जा रहा है उपरोक्त भूमि पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर गोंदिया पुलिस स्टेशन में अनेक मामले दर्ज है। उपरोक्त मामले में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर तत्काल कार्यवाही करने के साथ ही नगर परिषद के सहयोग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ऐसा निवेदन गोंदिया नगर परिषद कांग्रेस पक्ष के पार्षदों शकील अहमद मंसूरी ,क्रांति जायसवाल, सुनील तिवारी ,भागवत मेश्राम, शीलू राकेश ठाकुर, श्वेता महेंद्र पुरोहित ,निर्मला मिश्रा, दीपिका देवा रुसे द्वारा जिलाधिकारी को देकर मांग की है। अन्यथा इस मामले में न्यायालय में जाने की चेतावनी दी है।

निवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र शासन मुंबई, राजस्व मंत्री मुंबई, नगर विकास मंत्री मुंबई, नगराध्यक्ष गोंदिया ,मुख्यअधिकारी नगर परिषद गोंदिया, पुलिस अधीक्षक गोंदिया ,शहर पुलिस निरीक्षक गोंदिया को दी गई है।

 

Share Post: