नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास आरोपी हिरासत में

संवाददाता तिरोड़ा। तिरोडा पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले कांचेवाणी निवासी 31 वर्षीय आरोपी द्वारा 14 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर विनयभंग किया इस मामले में फरियादी की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय नाबालिक 12 जनवरी की रात 8:00 के दौरान कांचेवाणी चौक पर स्थित एक दुकान में सामान लेने गई थी जिसके अकेले होने व आरोपी भी अकेला होने के चलते पीड़िता को पकड़कर उसके शरीर के कपड़े फाड़ झापड़ मारते हुए सोने देने के लिए कहा जिस पर पीड़िता द्वारा किसी तरह आरोपी के चुंगल से बचकर भागते हुए अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दी जिसके पश्चात पीड़िता के माता-पिता के कांचेवानी चौक पर आकर आरोपी से पूछे जाने पर कि यह तुमने क्या किया इस पर आरोपी द्वारा फरियादी के माता-पिता के साथ मारपीट कर वह माता को लाठी से मारा। उपरोक्त मामले में फरियादी की मौखिक शिकायत व चिकित्सा अहवाल के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया, वह घटनास्थल पर तिरोड़ा के उपविभागीय पोलीस अधिकारी मडामें व पुलिस निरीक्षक पारधी महिला पुलिस उपनिरीक्षक राधा लाटे द्वारा पहुंचकर जांच करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।उपरोक्त मामले की जांच PSI सोनवाने कर रहे है।

Share Post: