गोंदिया- कोहमारा मार्ग पर मुरदौली के जंगल में हुई जमकर बर्फबारी यातायात हुआ बाधित

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के गोंदिया से कोहमारा राष्ट्रीय महामार्ग पर आने वाले मुरदौली के जंगल परिसर में मंगलवार की शाम बारिश के साथ साथ जमकर बर्फबारी हुई जिससे मार्गो पर व आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बर्फ जमा हो जाने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा।

गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के अनुसार उत्तर भारतीय वेस्टर्न डिस्टर्ब के चलते जिले में बारिश होने की सूचना दी गई थी। इसी के चलते मंगलवार को संपूर्ण जिले में तेज बारिश हुई तथा गोंदिया से कोहमारा की ओर जाने वाले राष्ट्रीय महामार्ग के बीच में आने वाले मुरर्दोंली जंगल परिसर क्षेत्र में बर्फबारी (ओलावृष्टि) होने के चलते संपूर्ण क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई थी तथा मार्गों पर भी बड़े पैमाने पर बर्फ जमा हो जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।जिसमें दुपहिया वाहन चालक उपरोक्त मार्ग से गुजरते समय वाहन फिसल रहे थे जिसके चलते काफी देर तक यातायात भी बाधित हुआ।

क्षेत्र में कश्मीर जैसी बर्फबारी का नजारा दिखाई देने लगा इस कारण वाहन चालक अपने वाहनों को मार्गो के किनारे रोककर इस बर्फबारी का आनंद भी लेते हुए नजर आए।

Share Post: