बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में होने वाले जिला परिषद, पंचायत समिति व नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है । उपरोक्त चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पेश करते समय ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज जोड़ना अनिवार्य हैं जिसके चलते उम्मीदवार आवेदन पेश करते समय उपरोक्त विषयों का विशेष ध्यान रखें ऐसा आवाहन जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष द्वारा किया गया है।
जिले में जिला परिषद की 53, पंचायत समिति की 106 व अर्जुनी मोरगांव, सड़क अर्जुनी वह देवरी नगर पंचायत के कुल 51 सीटों के लिए 21 दिसंबर को मतदान किया जाएगा तथा उपरोक्त चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पेश करने की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने वाली है। जिसमें जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए 6 दिसंबर तक तथा नगर पंचायत के लिए 7 दिसंबर तक आवेदन पेश किए जा सकेंगे तथा 13 दिसंबर को नामांकन वापसी की अंतिम तारीख है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर ग्राम पंचायतों के चुनाव भी होने वाले हैं उपरोक्त चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा आवेदन पेश करते समय आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों द्वारा जाति प्रमाण पत्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज लगाना अनिवार्य हैं अन्यथा उम्मीदवारी रद्द होने की संभावना है जिसके चलते उम्मीदवार आवेदन पेश करते समय उपरोक्त बातों का विशेष ध्यान रखें ऐसा आवाहन जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष द्वारा किया गया है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार नामांकन के साथ जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें राष्ट्रवादी कांग्रेस ने किया आह्वान
