राष्ट्रवादी कांग्रेस ने गोंदिया में मनाया संविधान दिन

बुलंद गोंदिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस भवन रेलटोली गोंदिया में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिति में शुक्रवार 26 नवंबर को संविधान दिन मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के तेल चित्र को अभिवादन कर संविधान दिन की सभी जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आगे उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय गणतंत्र में महत्वपूर्ण है तथा संविधान को स्वीकार कर भारतीय जनता को अर्पित किया गया तथा भारतीय संविधान के निर्माण करने वाले सभी महान विभूतियों को कोटि-कोटि अभिवादन। इसके साथ ही 26/11 को मुंबई में आतंकवादियों के हमले का निषेध कर हमले में शहीद श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, देवेंद्रनाथ चौबे, अशोक सहारे, जनकराज गुप्ता, विशाल शेंडे,मनोहर वालदे, आशा पाटील, लता रहांगडाले, केतन तुरकर, भगत ठकरानी, मयूर दरबार, विनीत सहारे, राजू एन जैन, राजेश दवे, मामा बन्सोड, नागरतन बन्सोड, युनूस शेख, दीपक कनोजे, दिलीप पाटील, गणेश डोये, सतीश पारधी, चंद्रकुमार चुटे, संजीव राय, प्रतीक भालेराव, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, योगी येडे, कान्हा बघेले, कपिल बावणथळे, कुणाल बावणथळे, अमित मेश्राम, दिलीप अग्रवाल, शिशुपाल ठाकूर, विक्रांत तुरकर, दर्पण वानखेडे, लव माटे, गोविंद बावनकर, हरबक्ष गुरुनानी, श्याम चौरे, गोविंद तुरकर, लक्ष्मीकांत डहाट, रौनक ठाकूर, वामन गेडाम, योगेश डोये, प्रमोद कोसरकर, प्रतिक पारधी सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Share Post: