इंदु कुमार कुंभरे को आदिवासी कांग्रेस जिला परिषद प्रमुख नियुक्त
बुलंद गोंदिया। प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले के निर्दोष पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिलीप बंसोड द्वारा जिले के सभी जिला परिषद क्षेत्रों के हर गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले का मूल मंत्र है “गांव एक कमेटी अनेक” के अंतर्गत हर गांव में ग्राम कांग्रेस कमेटी, बूध कमेटी, सेवादल समिति, महिला समिति, युवक कांग्रेस कमेटी, NSUI कमेटी, किसान कांग्रेस कमेटी, ओबीसी विभाग, अल्पसंख्याक विभाग,अनुसूचित जाति विभाग आदिवासी कांग्रेस का संगठन निर्माण किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में इंदु कुमार कुंभरे को आदिवासी कांग्रेस का जिला परिषद प्रमुख नियुक्त किया गया।
सत्कार कार्यक्रम में प्रमुखता से तहसीलध्यक्ष सूर्यप्रकाश भगत, महिला तहसीलध्यक्ष अनिता मुनेश्वर, ओबीसी विभाग के सुशीलखरकाटे, अल्पसंख्याक विभाग के जिल्हाध्यक्ष परवेज बेग, वरिष्ठ काँग्रेसी व पूर्व पंचायत समिती सदस्य रूपचंद ठकरेले, श्याम गणवीर, रंजीत गणवीर, तहसील महासचिव राजीव ठकरेले, सिद्धांत गणवीर, लोकनायक रहांगडाले, रामकृष्ण पंधरे, गौरव बिसेन कार्यक्रम का आयोजन ग्राम समिती आसोली के ओर से कीया गया था। जिसमें प्रमुखता से श्रीकांत बनसोड एड शैलेंद्र गडपायले, बिरज गायधने सरपंच लोकचंद धुर्वे, विजय बंसोड, ग्राम पंचायत सदस्य महेंद्र गड़पायले , चरणदास मेश्राम, प्रह्लाद गणवीर, रवि वासनिक, सुदर्शन मेश्राम, विनोद बंसोड, अरुण बंसोड, रामनाथ सोमकुवर, प्रमोद बंसोड, प्रकाश नंदागवली, विजय बंसोड, विजय झाड़ूदास बंसोड, प्रकाश गड़पायले, अशोक मेश्राम, रविचंद्र बंसोड, वसंत मेश्राम, कमल मेश्राम, दिलीप बिनझाले, रिंकू नंदागवली, आतिश खोबरागड़े, सुदर्शन गड़पायले महेंद्र बिनझाले, राजु गनवीर, सुबोध मेश्राम, राहुल गजभिए, प्रमोल मेश्राम, अनिकेत वैद्य, सुशांत वैद्य, बिट्टू गड़पायले इत्यादि पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयों ने कीया ।
आसोली जिला परिषद क्षेत्र में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष दिलीप बंसोड व प्रदेश सचिव पीजी कटरे का सत्कार
