मार्केट यार्ड में राष्ट्रीयकृत बैंक कोल्ड स्टोरेज व कृषि सुविधाओं का होगा विकास -पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल

कृषि उत्पन्न बाजार समिति में दशहरा मिलन समारोह संपन्न
बुलंद गोंदिया। विजयादशमी पर्व महत्वपूर्ण त्यौहार होने के साथ ही धान उत्पादक उत्पादकों व व्यापारियों के लिए भी नए वर्ष का शुभारंभ है। जिसके लिए प्रतिवर्ष गोंदिया कृषि उत्पन्न बाजार समिति में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के सभी धान उत्पादकों किसान एवं कृषि उपज व्यापारियों के लिए आने वाला समय व्यापार की उन्नति व प्रगति के साथ ही किसानों व व्यापारियों की समृद्धि की कामना करता हूं आगे उन्होंने कहा कि वह स्वयं अनेक वर्षों से धान चावल के व्यवसाय से जुड़े रहे हैं इसलिए व्यापारियों व किसानों दोनों की समस्याओं से अवगत हैं।
गत दो-तीन वर्ष पूर्व जब हमने नये मार्केट यार्ड में समिति को स्थानांतरित किया उस समय कुछ गंदी राजनीति से प्रेरित व्यापारियों, नेताओं ने इस स्थानांतरण का विरोध किया किंतु आज व्यापारी व किसान दोनों के लिए यह नया मार्केट यार्ड ज्यादा सुविधाजनक साबित हो रहा है। तथा अब जल्द ही यार्ड में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा, कोल्ड स्टोरेज शुरू किया जाएगा साथ ही पुराने मार्केट यार्ड में भी गोंदिया शहर के लिए चिल्लर सब्जी मार्केट का निर्माण किया गया है। जो निश्चित रूप से ही जल्द ही वहां शुरू हो जाएगा सब्जी व्यापारियों के साथ-साथ नागरिकों को भी सुविधा प्राप्त होंगे गत विधानसभा चुनाव में वर्तमान समय में सड़क पर चल रही सब्जी मंडी को ही कायम रखने के नाम पर बहकाकर कर दुकानदारों द्वारा विरोध किया गया था किंतु गोंदिया के हर नागरिक और हर व्यापारी के लिए सकारात्मक निर्णय लेने की हमारी भूमिका रही है। पुराने मार्केट यार्ड में 7 करोड रुपए की लागत से सभी सुविधा युक्त निर्माण हो चुका है जो शहर को विकास की एक और कड़ी से जुड़ेगा।
कार्यक्रम की प्रस्तावना उपसभापति ठाकरे ने रखी आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से एपीएमसी सभापति चुन्नीलाल बेंद्रे, संचालक सुरेश अग्रवाल ,सुमित भालोटिया, प्रफुल्ल अग्रवाल, हरिचंद कावड़े, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सी अग्रवाल ,मारवाड़ी युवक मंडल के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ,हुकुमचंद अग्रवाल, किशन खंडेलवाल, गिरधारी तांबी, रामअवतार अग्रवाल, कैलाशचंद्र रुंगटा, शिव अग्रवाल, जुगल खंडेलवाल, अतित अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, हुकुम अग्रवाल, अरुण शुक्ला, प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल श्याम बाबा ,सुरेश लोहिया ,कमल पुरोहित, चमन अग्रवाल, खेमचंद अग्रवाल, राजीव बंसल, निर्मल अग्रवाल, राजू एन अग्रवाल, मनोज डोहरे, प्रमोद अग्रवाल, महावीर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल ,मोहनचंद्र चांगरोड़िया, भागवत धपाटे ,देवा रुसे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी आड़तिया , किसान बंधु तथा एपीएमसी के कर्मचारी उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन व आभार समिति के सचिव सुरेश जोशी ने किया तथा समारोह में परंपरागत रूप से पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के हस्ते पूजा संपन्न की गई तथा उपस्थित व्यापारी बंधुओं द्वारा एक दूसरे को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी।

Share Post: