पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम जयंती निमित्त आजाद लाइब्रेरी में मनाया गया वाचन प्रेरणा दिवस

बुलंद गोंदिया। 15 अक्टूबर 2021 को भारत के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आजाद लाइब्रेरी सार्वजनिक वाचनालय गोंदिया में इस दिवस को वाचन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।

सर्वप्रथम दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजी अब्दुल कलाम के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया गया वही उनके द्वारा देश को दी गई नई सोच पर उपस्थित मान्यवरों ने विचार व्यक्त कर उनकी जीवनशैली से अवगत कराया।

इस दौरान उपस्थित पदाधिकारी व लाइब्रेरी के पाठकों के अलावा स्पर्धा परीक्षाओं के अभ्यासार्थियो ने ग्रन्थों की लगाई गई प्रदर्शनी का लाभ उठाकर उसका वाचन किया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रंथपाल श्रीमती रिजवाना शेख, हुसैन शेख, जाहिद खान, प्रथमेश भरने, बेनीराम सेवाइवार, शुभम सिंगाड़े, प्रीतेश डोहरे, सिद्धार्थ कावरे ,विलास कुंभारे ,मंगेश बरेलिया ,शशांक मिश्रा, महेंद्र उरकुड़े ,अफजल कुरैशी, सादेका शेख, दिवेश्वरी मडावे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।

Share Post: