बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद द्वारा शहर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए आरक्षित कर वर्षों पूर्व अनेकों जमीने खरीदी गई थी लेकिन इतने वर्षों तक उपरोक्त जमीनों की ओर अनदेखी होने के चलते राजस्व विभाग में नगर परिषद का नाम दस्तावेजों में नहीं चढ पाया था। यह गंभीर विषय नगर रचना विभाग के सभापति बनते ही जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे द्वारा इसे प्राथमिकता देते हुए नगर परिषद के मालिकयत की जमीनों के संदर्भ में प्रयास कर राजस्व विभाग के भूमि अभिलेख विभाग के दस्तावेजों में नाम दर्ज करवाया इसके अलावा अन्य भूमि जो विवादित तथा नापजोक में तहसील भूमि अभिलेख द्वारा गड़बड़ी कर कम दर्ज की गई थी। उसके संदर्भ में भी नगर परिषद के माध्यम से आवेदन देकर फिर से नाप जोक की जा रही है। वर्तमान में शहर मे करोड़ों रुपए की जमीन जो नगर परिषद के मालकियत कि होने के साथ ही विभिन्न प्रयोजनों के उद्देश्य से आरक्षित की गई थी जिसमें आरक्षण क्रमांक एन/20 प्राथमिक स्कूल के लिए कुडवा, तथा गोंदिया बुर्ज के अंतर्गत आने वाली आरक्षण क्रमांक एन/10 जो खेल के मैदान के लिए आरक्षित थी उपरोक्त भूमि का अब तक सातबारा पटवारी अभिलेख में फेरफार नहीं हुआ था जिसका फेरफार कर नगर परिषद के नाम से दर्ज करवाया गया। 2)आरक्षण क्रमांक एन/70 गोंदिया बुर्ज के अंतर्गत आने वाली 0.76 हेक्टेयर भूमि प्राथमिक स्कूल के लिए आरक्षित थी जिसका भी सातबारा में नाम दर्ज करवा कर जल्द ही उपरोक्त कार्यो के लिए आरक्षित भूमि का विकास कार्य शुरू किया जाएगा। 3) सूर्य टोला पानी टंकी मौजा कुड़वा स्थित 0.65 हेक्टेयर आर जगह का भी विकास कर परिसर के नागरिकों के लिए बगीचे का नियोजन कर विकास कि प्रवाह में लाने का कार्य शुरू किया गया है। 4) टीबि टोली परिसर में खसरा क्रमांक 552, 545 मौजा कुडवा के अंतर्गत आने वाली 0.26 हे.आर जगह का भी 7/12 में दर्ज किया गया है ।उपरोक्त सभी भूमियों का आरक्षण के अनुसार परिसर के नागरिकों की सुविधा के लिए विकास कार्य नगर परिषद के द्वारा शुरू किया जाएगा उपरोक्त कार्य में नगर रचना सभापति जितेंद्र पंचबुद्धे को नगराध्यक्ष अशोक इंगले, मुख्याधिकारी करण चौहान व अनेकों पार्षदों द्वारा सहयोग दिया गया जिसके चलते नगर परिषद मालकीयत की जमीन को शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज कराने में सहायता प्राप्त हुई ।
विवादित भूमि का निराकरण जल्द ही
गोंदिया नगर परिषद द्वारा खरीदी गई अनेक भूमि के नाम रिकॉर्ड में तहसील भूमि अभिलेख विभाग द्वारा असामाजिक तत्व व राजनीतिक दबाव के चलते गलत नाम जोक कर रिकॉर्ड में हेराफेरी करते हुए खरीदी गई भूमि से कम दर्शाते हुए दस्तावेज तैयार किए गए। इस संदर्भ में भी जितेंद्र पंचबुद्धे द्वारा पहल करते हुए उपरोक्त जमीनों की समस्या का निराकरण का कार्य शुरू किया गया जिसका जल्द ही हल निकल कर नगर परिषद के कब्जे में जमीन पूर्ण रूप से आ पाएंगी।
जिसमें गोंदिया बुर्ज के अंतर्गत आने वाली गट क्रमांक 258 की 1.40 हे.आर मामा चौक सिविल लाइन क्षेत्र में अधिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाने तथा भूमि अभिलेख विभाग द्वारा रिकॉर्ड में कम दर्शाई गई तथा भूमि अभिलेख विभाग द्वाराग़लत तरीके से दूसरे के नाम दर्ज की गयी जिससे उसके सुधार के लिए आवेदन।
क्रमांक 2) पिंडकेपार गट क्रमांक 266 बगीचे के लिए आरक्षित 1.30 हेक्टेयर नगर परिषद द्वारा 1.11 हे.आर जिसमे 24 मीटर विकास रास्ता सहित जिसमें 0,99 हेक्टेयर भूमि बगीचे के लिए समाविष्ट थी किंतु उसमें से 0.71 हेक्टेयर जमीन वर्तमान नगर परिषद के ताबे में हैं। शेष 0.18 हे.आर जमीन के पुनः नाप जोक के लिए आवेदन ।
क्रमांक 3) आरक्षण क्रमांक एन/ 51 प्राथमिक स्कूल के लिए आरक्षित जमीन जिसकी खरीदी 0.32 हेक्टर आर है। किंतु नगर परिषद के नाम से सिर्फ 0.07 हेक्टेयर आर ही दर्ज है। जिसमें फिर से नाम जोक कर सुधार के लिए आवेदन दिया गया है।
तहसील भूमि अभिलेख विभाग की संदेहास्पद भूमिका
गोंदिया नगर परिषद द्वारा विभिन्न प्रयोजनों के लिए आरक्षित कर खरीदी गई भूमि के रिकॉर्ड में तहसील भूमि अभिलेख विभाग अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा असामाजिक तत्व व भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर नगर परिषद के नाम से भूमि खरीदी गई अनुसार दर्ज नहीं की गई है जिसके चलते विभाग की भूमिका संदेहास्पद बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि गोंदिया में नगर परिषद के अलावा अनेक जमीनों के नाम जो वह रिकॉर्ड में भूमि अभिलेख विभाग द्वारा अपनी कार्यप्रणाली को संदेहास्पद बनाते हुए भारी गड़बड़ी की है।
नागरिकों के हित में कार्य गोंदिया
नगर परिषद द्वारा शहर के नागरिकों के हित व विभिन्न विकास कार्यों के प्रयोजन हेतु आरक्षित भूमि शहर के नागरिकों के टैक्स की राशि से खरीदी गई थी ।किंतु अब तक उन जमीनों का उचित तरीके से शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हो पाया था इसके लिए नागरिकों के हित में कार्य किया जा रहा है। जिसमें नगराध्यक्ष अशोक इंगले, मुख्याधिकारी करण चौहान व अनेक पार्षदों का विशेष सहयोग रहा है।
– जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे सभापति नगर रचना विभाग नप गोंदिया।