मूसलाधार बारिश से गिरा मकान परिवार पर आर्थिक संकट देवरी तहसील के ग्राम वडेगांव की घटना

बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर)- देवरी तहसील में गत 5 दिनों से निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी के चलते तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम वड़ेगांव निवासी किसान भाऊलाल ईसुलाल राहंगडाले का मकान शनिवार की रात 12:00 बजे के दौरान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई किंतु किसान परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
गौरतलब है कि देवरी तहसील के साथ-साथ जिले में गत 5 दिनों से निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही है। इसी के चलते शनिवार रात 12:00 बजे के दौरान देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले वड़ेगांव निवासी किसान भाऊलाल राहंगडाले अपने परिवार के साथ घर में सोए हुए थे। इसी दौरान उनका घर भरभरा कर गिर पड़ा इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन घरेलू सामान सीलिंग फैन, दरवाजा, टेबल वह जिवनावश्यक वस्तुओं का भारी नुकसान हुआ है। विशेष यह है कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही किसान आर्थिक संकट में चल रहा है ऊपर से बारिश के दौरान मकान गिरने की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान द्वारा शासन से मांग की है कि उसे जल्द से जल्द आवास योजना का लाभ दिया जाए तथा उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। साथ ही जिवनावश्यक वस्तु वह घरेलू वस्तुओं का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता दी जाए।

Share Post: