सांसद प्रफुल पटेल के समक्ष ग्राम बोंडगाव/ देवी के डॉ शामकांत नेवारे ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ किया राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश

बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल पटेल के निवास स्थान पर बोंडगाव/देवी ग्राम से अनेक कार्यकर्ताओ ने सांसद प्रफुल पटेल के नेतृत्व पर विश्वास रखकर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। सांसद पटेल ने पुष्पगुच्छ व पक्ष का दुप्पटा पहनाकर डॉ शामकांत नेवारे सहित सभी प्रवेशितों का पक्ष में स्वागत किया। राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष प्रवेश में डॉ शामकांत नेवारे, एड. श्रीकांत वनपुरकर, अमरचंद ठवरे, सौ. प्रतिमा बोरकर, सौ. निराशा मेश्राम, सौ. माया मेश्राम, सौ. दीपिका गजभिये, सौ. योगिता मेश्राम, आनंदराव सोनवाने, शिवकुमार मेश्राम, धर्मेंद्र मेश्राम, राजकुमार गजभिये, रामदास लांजेवार, राजेंद्र मेश्राम, पुरुषोत्तम मेश्राम, विजय मानकर, गरीब लांजेवार, संजय गिरःपुन्जे, उमेश उइके, केशव मेश्राम, शोभलाल नेवारे, दीपक विशेवश्वर, जयपाल सहारे व अन्य असंख्य कार्यकर्ताओ ने पक्ष प्रवेश किया इस अवसर पर माननीय मंत्री ना. नवाब मालिक, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिल्हाध्यक्ष विजय शिवणकर, नरेश माहेश्वरी, देवेंद्रनाथ चौबे व अन्य उपस्थित थे ।

Share Post: