बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के केएमजे हॉस्पिटल मार्ग की भूमि का मामला जल्द ही हल होने से उपरोक्त मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा जिससे परिसर के हजारों नागरिकों को काफी राहत मिलेंगे पार्षद सुनील तिवारी।
गौरतलब है कि निर्मल टॉकीज के पास से केएमजे हॉस्पिटल की ओर जाने वाले मार्ग की भूमि जिसका गट क्रमांक 463 तथा करीब 70 मीटर लंबी भूमि का विवाद 2009 से चल रहा था। जिसके चलते उपरोक्त मार्ग का निर्माण नगर परिषद द्वारा नहीं किया जा रहा था किंतु इस मामले में पार्षद सुनील तिवारी द्वारा नगर परिषद की आमसभा में प्रस्ताव रख भूमि मालिक को शासन की दर के अनुसार राशि का भुगतान नगर परिषद द्वारा किया जाएगा जिससे उपरोक्त जमीन नगर परिषद की मालकियत की होने के पश्चात मार्ग का निर्माण हो सकेगा जिसके लिए गत दिनों सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में मार्ग का नाप जोक नगर रचना विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कर इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाकर उपरोक्त मामले को हल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मार्ग पर केएमजे हॉस्पिटल होने के साथ ही अन्य हॉस्पिटल भी है साथ ही नए हॉस्पिटल का निर्माण चल रहा है, तथा शहर के गोविंदपुर, शास्त्री वार्ड ,छोटा गोंदिया की ओर जाने के लिए यह मार्ग नागरिकों के लिए काफी सुविधाजनक है। किंतु नगर परिषद के मालकियत का ना होने के कारण मार्ग का निर्माण नप द्वारा नहीं किया जा सकता था। जिसके चलते उस रोड पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण हो गए है जिस में बारिश का पानी जमा होने के साथ ही आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होने के साथ ही नागरिकों को तथा हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस गंभीर समस्या का निराकरण क्षेत्र के पार्षद सुनील तिवारी द्वारा कर हजारों नागरिकों को जल्द ही राहत प्रदान की जाएंगी।