दहेगांव की काईनाइट खदान शुरू होने तक रहेंगी लड़ाई शुरू -पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, बारव्हा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रास्ता रोको आंदोलन

बुलंद गोंदिया। भंडारा जिले के लाखांदुर तहसील के अंतर्गत आने वाले दहेगांव कि कायनानाईट खदान शुरू करने की मांगों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष द्वारा रास्ता रोको व जनाक्रोश आंदोलन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया तथा खनिकर्म विभाग भंडारा व तहसीलदार लाखांदुर के माध्यम से 60 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव सहित प्रधानमंत्री व भारत सरकार को कायनाईट खदान शुरू करने की मांग का निवेदन दिया गया इस अवसर पर राजेंद्र जैन ने कहा कि खदान शुरू होने तक लड़ाई निरंतर शुरू रहेंगी।
गौरतलब है कि लाखांदुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम दहेगांव की कायनाईट खदान गत 30 वर्षों से बंद है ।जिससे परिसर के 3000 लोगों पर बेरोजगारी वह भूखमरी का संकट निर्माण हो गया है। खदान शुरू करने की मांग को लेकर तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस के माध्यम से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन जिला अध्यक्ष नाना पंचबुद्धे, तहसील अध्यक्ष बालू चन्ने के नेतृत्व में गुरुवार 29 जुलाई को बारव्हा टी पॉइंट पर चक्का जाम आंदोलन कर जनाक्रोश मोर्चे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बारव्हा मैदान परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे आंदोलन की शुरुआत डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा को माल्यार्पण कर किया गया इस अवसर पर महासचिव धनंजय दलाल बीडीसीसी बैंक के अध्यक्ष सुनील फुंडे पूर्व , विजय सावरबांधे, हेमकृष्ण वाडीभस्मे, की उपस्थिति में आंदोलन शुरु किया गया तथा आंदोलन स्थल पर ही सभा आयोजित की गई इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने संबोधन करते हुए कहा कि दहेगांव खदान को शुरू करने के लिए एकजुट होकर लड़ाई की जाएंगी कायनाईट खदान शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी जाए जिससे क्षेत्र के 3000 नागरिकों के बेरोजगारी का प्रश्न हल हो सकेगा लेकिन इस और केंद्र सरकार द्वारा आंख बंद की गई है। तथा केंद्र की आंख खोलने के लिए उपरोक्त आंदोलन किया गया है यदि केंद्र सरकार द्वारा जल्द से जल्द इस और ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी समय में सांसद प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व में आंदोलन कर खदान शुरू करने की मांग की जाएंगी तथा उपरोक्त समस्या को हल करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष निरंतर प्रयत्नशील है। जब तक खदान शुरू नहीं होती बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पाता तब तक राष्ट्रवादी के नेता नेता शांत नहीं बैठेंगे।
सुनील फुंडे ने कहा कि दहेगाव खदान शुरू करने के लिए हमें एक साथ आकर लड़ाई करना होगा तथा निरंतर केंद्र से मांग करना होगा इसके लिए सभी को साथ आने का आवाहन किया तथा इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ द्वारा मार्गदर्शन किया गया। जिसके पश्चात जिला खानिकर्म विभाग के अधिकारी गजभिए, तहसीलदार अखिल भारत मेश्राम, नायब तहसीलदार देवीदास पाथोड़े के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम निवेदन देकर खदान शुरू करने की मांग की गई।
आंदोलन में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन,जिल्हाध्यक्ष नानाभाऊ पंचबुद्धे, रा.काँ महासचिव धनंजय दलाल, बिडीसीसी बँक के अध्यक्ष सुनिल फुंडे,विजय सावरबांधे, हेमकृष्ण वाडिभस्मे , बालूभाऊ चुन्ने, मोहन राऊत, राकेश राऊत, राकेश झोडे, शंकर खराबे, देवीदास राऊत, सुधनवा चेटुले, सुभाष दिवठे, मंगेश ब्राह्मणकर, सूरज मेंढे, व पदाधिकारी कार्यकर्ता ऊपस्थित थे ।

 

Share Post: