शराबी ने पानी की टंकी पर चढ़कर मचाया हंगामा ग्राम सावरी की घटना डिजास्टर व पुलिस दल ने उतारा नीचे

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सावरी में गुरुवार 29 जुलाई की दोपहर 2:30 बजे के दौरान ग्राम निवासी लक्ष्मीकांत हेमराज पटेल उम्र 55 वर्ष द्वारा शराब के नशे में धुत होकर गांव की पानी की टंकी पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया जिसे डिजास्टर व पुलिस दल द्वारा नीचे उतारा गया । गौरतलब है कि ग्राम सावरी में शराब के नशे में धुत होकर सावरी निवासी लक्ष्मीकांत पटले द्वारा पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचाते हुए गांव वालों को आवाज लगाकर व कूदने की धमकी देने का प्रयास कर हंगामा मचाया गया इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा रावणवाड़ी पुलिस थाने व जिला डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग को दी गई जिसके पश्चात जिला आपदा प्रबंधन गोंदिया, नगर परिषद अग्निशमन दल, एंबुलेंस व पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर संयुक्त अभियान चलाकर शराबी को नीचे उतारने में सफलता प्राप्त की । उल्लेखनीय है कि शराब के नशे में बिना किसी कारण के पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचाते हुए गांव में दहशत का माहौल निर्माण किया तथा उसकी शराब की इस लत के कारण परिवार वाले वह ग्राम वाले हमेशा ही परेशान रहते हैं शराबी को पानी की टंकी से उतारकर पुलिस द्वारा जांच के लिए शासकीय चिकित्सालय में भेजा गया।

Share Post: