बुलंद गोंदिया। गोंदिया- भंडारा जिले में कोरोना संक्रमण का प्रमाण कम हो चुका है। किंतु प्रतिबंधों में शिथिलता नहीं दिए जाने के चलते व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विधायक परिणय फुके द्वारा गोंदिया- भंडारा जिले के जिलाधिकारियों को निवेदन देकर प्रतिबंधों में शिथिलता की मांग की है।
गौरतलब है कि गोंदिया -भंडारा जिले में गत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का प्रमाण काफी कम हो चुका है। किंतु निरंतर चल रहे लॉकडाउन के कारण व्यवसायिक प्रतिष्ठान शाम 4:00 बजे बंद करने का आदेश है। जिससे छोटे व्यापारियों पर संकट निर्माण हो रहा है ।वर्तमान स्थिति को देखते हुए छोटे व्यापारियों का जीवन आर्थिक संकट के कारण मुश्किल होता जा रहा है, साथ ही होटल व्यवसाय जो शाम को शुरू होता है तथा ग्राहक व्यवसाय व नौकरी पेशा वर्ग शाम 4:00 बजे के बाद ही बाजार में खरीदी के लिए जा पाता है किंतु 4:00 बजे से दुकान बंद किए जा सके आदेश के कारण व्यापारी वर्ग में असंतोष निर्माण हो रहा है। तथा प्रतिष्ठानों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को वेतन देना भी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा 4:00 बजे की समय सीमा पर शिथिलता देने की मांग का निवेदन पूर्व पालक मंत्री तथा विधायक परिणय फुके द्वारा गोंदिया- भंडारा जिले के जिलाधिकारियों से देकर की है।
गोंदिया- भंडारा जिले के व्यापारियों के लिए प्रतिबंधों मैं करे शिथिलता विधायक परिणय फुके ने जिलाधिकारियों को निवेदन देकर की मांग
