सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते पुलिस दल के लिए 46 नए वाहनों का लोकार्पण, जिले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस दल को सक्षम बनाने का निरंतर प्रयास- प्रफुल पटेल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पुलिस विभाग के लिए जिला नियोजन समिति के माध्यम से खरीदे गए 46 चौपहिया वाहनों का लोकार्पण रविवार 18 जुलाई को सांसद प्रफुल्ल पटेल के हस्ते किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें पुलिस को समय-समय पर उपलब्ध आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे अपराधों पर लगाम लग सके।
गौरतलब है कि गोंदिया जिला पुलिस विभाग के लिए वाहनों की अत्यंत आवश्यकता होने पर वाहन खरीदी के लिए जिला नियोजन व विकास समिति से निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग का पत्र व्यवहार पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के द्वारा किया था। जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा उपरोक्त मांग को प्राथमिकता देते हुए गोंदिया जिले के पुलिस बल के लिए लगने वाले वाहनों के लिए सर्वसाधारण जिला वार्षिक योजना 2020-21 के अंतर्गत 3 करोड़ 60 लाख 13 हजार 228 रुपए की निधि उपलब्ध करवाई गई जिसके अंतर्गत खरीदे गए वाहनों में से 40 वाहन महिंद्रा बोलेरो 6 स्कॉर्पियो वाहन में से 21 वाहन प्रोजेक्ट डायल 112 के लिए उपयोग किया जाएगा। डायल 112 यह सेवा नागरिकों को तत्काल उपलब्ध कराए जाने तथा समयावधि कम करने व पुलिस सेवा को प्रभावी बनाने के साथ ही समय पर कार्यवाही की जा सकेंगी जिसके लिए प्रत्येक पुलिस विभाग कार्यालय में इस हेल्पलाइन की सेवा शुरू होंगी तथा शेष 25 वाहन सुरक्षा, पुलिस बंदोबस्त कानून व्यवस्था तथा अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ ही वरिष्ठ जनप्रतिनिधि वह मंत्रियों के दौरे के समय एस्कॉर्ट वाहन के रूप में उपयोग किया जाएगा।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल, मनोहर चंद्रिकापुरे, सहसराम कोरोटी, अभिजीत वंजारी, पूर्व सांसद डॉ खुशाल बोपचे, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवनकर, जिलाधिकारी नयना गुंडे, नियोजन समिति के सदस्य गंगाधर परशुरामकर, अमर वराडे, डॉ नामदेव राव कीरसान ,रमेश ताराम, मुकेश शिवहरे, सुनील लांजेवार, गोंदिया की उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते तथा मुख्याधिकारी करण चौहान उपस्थित थे।
सांसद प्रफुल्ल पटेल के प्रयासों से तत्काल निधी मंजूर होने तथा तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के विशेष सहयोग किए जाने एवं जिला नियोजन व विकास समिति के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम का संचालन पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोगे तथा आभार प्रदर्शन अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर ने माना, कार्यक्रम की सफलता के लिए पुलिस
अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में उपविभागीय अधिकारी जगदीश पांडे, उपविभागीय पोलीस अधिकारी तिरोड़ा नितिन यादव ,देवरी जलिंदर
नालकुल, पुलिस उप अधीक्षक ग्रह तेजस्विनी कदम, पुलिस निरीक्षक गोंदिया महेश बनसोडे, पोनि वैशाली पाटील, बबन अव्हाड राजु मेडे, कमलाकार
घोटेकर, राजेश लबड़े, चंद्रकांत कुटे वह पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा विशेष सहयोग किया गया।

Share Post: