पार्षद सचिन शेंडे के नेतृत्व में नागरिकों द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान से मिली सफलता करोड़ों की भूमि को भूमाफियाओ से बचाया प्रभाग क्रमांक 5 गड्ढा टोली शिवाजी नगर की जमीन का सातबारा हुआ नप के नाम

1987 में जमीन की हुई थी खरीदी 2021 में फेरफार होकर चढ़ा सातबारा में नप का नाम
बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 5 गड्ढा टोली शिवाजी नगर की गट क्रमांक 80 /81/ 82 की संपादित भूमि की खरीदी 1987 में हुई थी लेकिन अब तक नगर परिषद की मालकियत भूमि दस्तावेज सातबारा में नहीं चढ़ाए जाने से उपरोक्त भूमि पर भू माफियाओं की कुदृष्टि पड़ चुकी थी। नप की करोड़ों की संपत्ति को बचाने के लिए क्षेत्र के पार्षद सचिन शेंडे द्वारा नागरिकों के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए नप प्रशासन व राजस्व विभाग से निरंतर पत्र व्यवहार कर उपरोक्त भूमि पर नप का नाम जुड़वाने में सफल हुए तथा जमीन का फेरफार होकर अब सातबारा दस्तावेज में नप की मालकियत हो चुकी है।
गौरतलब है गोंदिया नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अनेक भूमि को भूसंपादन कर नप के कार्यों के लिए खरीदी की गई है लेकिन आज भी अनेक भूमि के दस्तावेज का रिकॉर्ड नगर परिषद के पास उपलब्ध नहीं है जिससे नगर परिषद की करोड़ों की भूमि भू माफियाओं द्वारा हड़पी जा रही है। लेकिन प्रभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद के मालिकीयत की करोड़ों की जमीन को पार्षद सचिन शेंडे के प्रयासों व क्षेत्र के नागरिकों के सहयोग से बचाने में सफलता मिली है। जिसमें बसंत नगर गड्ढा टोली के अंतर्गत गोंदिया नगर परिषद भूसंपादन मामला क्रमांक 28 /165, 1983- 84 में मौजा गोंदिया बुर्ज गट क्रमांक 80/ 81 /82 की संपादित संपादित कर खरीदी की गई 0 .76 हे.आर जमीन जिसका अब तक राजस्व विभाग के शासकीय रिकॉर्ड में नप का नाम नहीं चढ़ा था जिसके लिए पार्षद सचिन शेंडे द्वारा परिसर के नागरिकों के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए भू माफियाओं से उपरोक्त भूमि को बचाने के लिए नप प्रशासन के साथ निरंतर प्रयास किया जिसमें सफलता प्राप्त हुई। उपरोक्त भूमि का फेरफार करवा कर शासकीय रिकॉर्ड सातबारा में नगर परिषद का नाम चढ़ गया है. विशेष यह है कि उपरोक्त भूमि जिसमें गट क्रमांक 80 में से 10 आर , गट क्रमांक 81 में से 15आर व गट क्रमांक 82 में से 51 आर भूमि खरीदी गई थी। तथा उपरोक्त भूमि को सुरक्षित करने वर्ष 2016 में नप द्वारा 50 लाख की निधि चारदीवारी के लिए मंजूर की गई थी। लेकिन उपरोक्त जमीन पर नप का नाम चढ़ा नहीं होने से कार्य पूरा नहीं हो पाया था जिसके पश्चात पार्षद सचिन शेंडे द्वारा नप प्रशासन को दिनांक 1 जनवरी 2019, 1 जुलाई 2019, 18 दिसंबर 2019, 26 दिसंबर 2019, 31 दिसंबर 2019, 4 जनवरी 2019, 13 जनवरी 2019 को अपर तहसीलदार गोंदिया को 12 मार्च 2019 को मुख्य अधिकारी को 28 जून 2019 को निरंतर पत्र लिखकर कार्रवाई की इसके साथ ही परिसर के नागरिकों द्वारा 4 जनवरी 2021 को विशेष हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्य अधिकारी को पत्र सौंपा था जिसके चलते अब सफलता प्राप्त हुई है तथा राजस्व विभाग में नप की मालकियत की जमीन का फेरफार कर सातबारा पर नगर परिषद का नाम चढ़ाया गया है।
मुख्याधिकारी को सौंपा सातबारा
प्रभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाली गट क्रमांक 80/ 81/ 82 की भूमि का शासकीय रिकॉर्ड राजस्व विभाग में फेरफार करवाकर नगर परिषद के नाम का सातबारा तैयार करवा मुख्य अधिकारी करण चौहान को सौंपा

नप की भूमि को बचाने परिसर के नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका
प्रभाग क्रमांक 5 गड्ढा टोली शिवाजी नगर के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद मालकियत की 0 .76 हे.आर करोड़ों की जमीन को बचाने के लिए जिस प्रकार परिसर के नागरिकों का निरंतर सहयोग मिला उसी के चलते जमीन को भू माफियाओं के चुंगल में जाने से बचाया गया है जिसमें क्षेत्र के नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका थी इसलिए उन सभी का आभार व्यक्त किया जाता है तथा अब तथा अब उपरोक्त भूमि पर परिसर के नागरिकों के जनहित के लिए उपयोग में लाई जाएंगी।
– सचिन शेंडे पार्षदप्रभाग क्रमांक- 5

Share Post: