कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

बुलंद गोंदिया। कोविड-19 के संक्रमण दौरान गोंदिया नगर परिषद के अग्निशमन विभाग वह विभिन्न विभाग प्रमुखों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोरोना योद्धाओं के रूप में जिला धिकारी राजेश खवले के हस्ते सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रादुर्भाव को रोकने के लिए राज्य में रोग प्रतिबंधक कानून 1897 दिनांक 13 मार्च 2020 से लागू किया गया तथा संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न उपाय योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी नप प्रशासन की है। जिसे देखते हुए नगर परिषद के माध्यम से विभिन्न उपाय योजनाएं की गई जिसमें कंटेनमेंट जोन,कोरोना जांच केन्द्र, परिवार सर्वेक्षण, शासन के नियमों का पालन करवाना ,बाजार की व्यवस्था करना तथा पूरे शहर को सेनीटाइज करना कोरोना उपाय योजना की जनजागृति करना तथा टीकाकरण अभियान चलाने के साथ ही संक्रमित मरीजों की मौत होने पर अंतिम संस्कार करना। इस प्रकार की सभी प्रकार जिम्मेदारियां नप प्रशासन द्वारा सफलतापूर्वक की गई जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया जाए जिससे उनमें उत्साह वर्धन हो। गोंदिया शहर में संक्रमण के पहले व दूसरे चरण में असर काफी बड़े पैमाने पर था जिसमें नगर परिषद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने जीवन की परवाह न करते हुए दिन रात अपने कर्तव्य का पालन करते हुए संपूर्ण गोंदिया शहर मैं सैनिटाइज किया गया कंटेनमेंट जोन के प्रत्येक घरों को सैनिटाइजर करने इस प्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सातों दिन 24 घंटे अपना कार्य किया इसके चलते संपूर्ण अग्निशमन विभाग व सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में जिलाधिकारी राजेश खवलें, उपविभागीय अधिकारी वंदना सवरंगपते व मुख्याधिकारी करण चौहान के हस्ते 7 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही अन्य विभागों के विभाग प्रमुख जिसमें टैक्स व प्रशासकीय अधिकारी विशाल बंनकर, नप उप अभियंता रविंद्र कावडे, स्वास्थ्य निरीक्षक गणेश हतकैया, मुकेश शेंदरे, मनीष बेरीसाल, तथा सहायक कर निरीक्षक प्रदीप घोड़ेश्वर, अग्निशमन विभाग प्रमुख लोकचंद, भंडारकर को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी धनराज बनकर ने किया।

Share Post: