बुलंद गोंदिया। ओबीसी समाज के राजकिय आरक्षण व मराठा आरक्षण के संदर्भ में विधानसभा में सरकार की नाकाबिलियत दिखाए जाने के चलते सरकार द्वारा झूठे आरोप लगाकर भाजपा के 12 विधायकों का निलंबन किया जिसका निषेध कर मंगलवार 6 जुलाई को भाजपा द्वारा काले फीते लगाकर महा विकास आघाडी सरकार के पुतले का दहन कर निषेध व्यक्त करते हुए आंदोलन किया तथा निवेदन दिया गया जिसमें कहा गया कि विधायकों का निलंबन तत्काल वापस लिया जाए तथा आरक्षण के मुद्दे पर सरकार भाजपा की भूमिका का सामना करने की हिम्मत दिखाएं उपरोक्त आंदोलन पूर्व विधायक रमेश भाई कुथे के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य की वसूली सरकार की नाकाबिलियत के चलते ओबीसी आरक्षण खत्म हुआ है ।तथा आरक्षण पुनः मिलने तक भारतीय जनता पार्टी संघर्ष करती रहेंगी तथा ओबीसी के आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा की आक्रामकता पर पर सरकार सामने आने की हिम्मत नहीं कर रही है। महावसूली सरकार तानाशाही करते हुए सभागृह में ओबीसी आरक्षण की आवाज को दबाने के लिए 12 विधायकों का निलंबन किया जाना यानी लोकतंत्र का की हत्या है तथा ठाकरे सरकार ओबीसी को आरक्षण देने के लिए इच्छुक नहीं है। वह सिर्फ समय निकालकर ओबीसी समाज के साथ धोखाधड़ी कर रही है जिसके चलते केंद्र से इम्पिरिकल डाटा मांगने के नाम पर विधानसभा में नाम मात्र का प्रस्ताव रखने के सरकार का डाव दिखाई देने पर भाजपा द्वारा वैधानिक तरीके से सभागृह में आवाज ना उठाया जाए इसके लिए यह लोकतंत्र के विरुद्ध कार्रवाई की गई ऐसा आरोप उन्होंने सरकार पर लगाया साथ ही कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के दिए गए दिशा निर्देशानुसार आवश्यक जानकारी तैयार करना होगा तथा पिछड़ा वर्ग आयोग की नियुक्ति करने पर ही इस प्रकार की जानकारी तैयार की जा सकती है यह स्पष्ट है। इस संदर्भ में केंद्र सरकार के तरफ प्रस्ताव भेज कर ठाकरे सरकार केवल समय व्यतीत ही कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार कि नाकाबिलियत के चलते खत्म हुए ओबीसी आरक्षण के पुनः मिलने तक भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संघर्ष करेगा आयोजित आंदोलन के दौरान जिल्हा महामंत्री संजय कुलकर्णी, दीपक कदम, संजय टेंभरे, ठाकरे, न प सभापती बंटी पंचबुद्धे, प्रकाश रहमतकर, ऋषिकांत साहू, अशोक हरिणखेडे, गजेंद्र फुंडे, गुड्डू कारडा, मनोज मेंढे, अर्जुन नागपुरे, बाबा बिसेन, शंभूशरण सिंग ठाकूर, वजीर बिसेन, धर्मेंद्र डोहरे, नेत्रदीप गावंडे, पुरुषोत्तम ठाकरे, टिंगू अग्रवाल, सुशील राऊत, अंकित जैन, मनोज पटनायक, राजेश बिसेन, टेकचंद रहिले आदी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहभागी थे।
ओबीसी व मराठा आरक्षण की मांग किए जाने पर भाजपा विधायकों का निलंबन -पूर्व विधायक रमेश भाऊ कुथे , महाविकास आघाडी सरकार का पुतला जलाकर भाजपा ने किया निषेध
