भारत बटालियन के जवान ने स्वयं को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास

बुलंद गोंदिया । गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसवाड़ा- बिरसी में स्थित भारत राखीव बटालियन 2 पुलिस बल गट क्रमांक 15 के पुलिस जवान द्वारा 30 जून की सुबह 5:00 बजे के दौरान कार्य पर तैनाती के समय स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे तत्काल उपचार के लिए गोंदिया के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया लेकिन स्थिति चिंताजनक होने पर चिकित्सकों द्वारा उसे नागपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत बटालियन के जवान मोरे बक्कल नंबर 337 द्वारा आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से किया है यह समाचार लिखे जाने तक सामने नहीं आया था। इसके कारण तलाशने के लिए विभाग द्वारा जांच की जा रही है। एक जवान द्वारा कर्तव्य पर तैनात होने के दौरान आत्महत्या का प्रयास किए जाने से परिसर में खलबली मच गई है।

Share Post: