बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के पड़ोसी राज्य के जिले बालाघाट पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 करोड़ के नकली नोट सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जप्त किए गए नकली नोटों में 10 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोटों का समावेश है। गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में से 6 बालाघाट जिले के वह 2 गोंदिया जिले के आरोपियों का समावेश है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के बालाघाट व महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में गत कुछ दिनों से बड़ी संख्या में नकली नोटों का कारोबार हो रहा था। इस संदर्भ में बालाघाट पुलिस को गुप्त जानकारी प्राप्त होने के पश्चात विशेष ऑपरेशन चलाते हुए एक आरोपी को 8 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया जिससे कड़ी पूछताछ किए जाने के पश्चात पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई की यह कार्य बड़े पैमाने पर हो रहा है।तथा नोटों की संख्या करोड़ों में है जिसके पश्चात बालाघाट से 6 आरोपियों को हिरासत में लिया तथा इसके पश्चात गोंदिया पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए गोंदिया जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 10 रूपये से लेकर 2000 रुपये तक के नोट के 5 करोड़ रुपये के नकली नोट बरामद किए गए इस प्रकार की जानकारी बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा पत्र परिषद में दी गई। साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि नोटों के कागज की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि जिससे आसानी से नकली नोटों की पहचान नहीं की जा सकती तथा उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैहर विभाग के उप विभागीय अधिकारी आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में कर नोट सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसमें किरणापुर थाना अंतर्गत ग्राम सेवती निवासी राहुल घनश्याम मेश्राम 25 वर्ष, रमगढ़ी निवासी अनंतराम जंगली पाचे 38 वर्ष, बिनौरा निवासी हरीराम रामेश्वर पाचे उम्र 33 वर्ष, रमगढ़ी निवासी सोहनलाल भजनलाल बिसेन 30 वर्ष, सेवती निवासी हेमंत आत्माराम ऊके 30 वर्ष, तथा उकवा चौकी अंतर्गत आने वाले सोनपुरी निवासी नान्हूराम किशनलाल विश्वकर्मा तथा गोंदिया जिले के डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कनेरी निवासी मुकुरु उर्फ मुकेश वक्तु तवाड़े तथा गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम घूमरा निवासी रामू उर्फ रामेश्वर रंगलाल मौजे उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया तथा इस मामले में और अधिक आरोपियों के सामने आने की संभावना है। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ बैहर पुलिस थाने में भादवि की धारा 489 ,क, ख, ग ,घ, ड तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी द्वारा की जा रही है।
5 करोड़ के नकली नोट सहित आठ आरोपीयो को बालाघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार बालाघाट के 6 गोंदिया के 2 आरोपियों का समावेश
