बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के व्हि व्हि लान अंगूर बगीचा में राज्य के मंत्री व राष्ट्रवादी के प्रमुख नेता नवाब मलिक की प्रमुख उपस्थिति में पदाधिकारी व कार्यकर्ता सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर नवाब मलिक ने संबोधन करते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की विचारधारा सर्व सामान्य जनता को जोड़ती है। राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा जरूरतमंद गरीब नागरिकों को आवास ,किसानों के उपयोगी कृषि योजना ,कामगारों के हितों में विभिन्न नई योजना सामान्य जनता तक पहुंचाने का कार्य किया है ।तथा जनता भी पक्ष के साथ खड़ी है कार्यकर्ताओं को पक्ष द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है ।उसे निष्ठा पूर्वक जनता के कार्य करें कार्यकर्ता ही संगठन व पक्ष की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा कार्यकर्ता एकजुट होकर पक्ष वह संगठन के कार्य करते हुए अपनी भूमिका जनसामान्य तक पहुंचा कर संगठन को और अधिक मजबूत करने का कार्य करें।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन का कार्य करें तथा अंतिम स्तर तक नागरिकों को साथ में लेकर कार्य करें तथा पक्ष की नीतियों को जनसामान्य तक पहुंचाने का कार्य करें वर्तमान में केंद्र सरकार की गलत नीति के चलते महंगाई दिनोंदिन बढ़ रही है। जिससे सामान्य जनता का आर्थिक बजट गड़बड़ चुका है। केंद्र सरकार की गलत नीति को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें तथा आगामी चुनाव में अपने पक्ष के अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों को चुनकर लाने का प्रयास करें।
उपरोक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे, जिला अध्यक्ष विजय शिवनकर, विनोद हरिनखेडे, बालकृष्ण पटले, रमेश गौतम, केतन तुरकर, अखिलेश सेठ, शैलेश वासनिक, रमन ऊके, शिवलाल नेवारे ,राजू एन जैन, विनोद मेश्राम, सौरभ गौतम, राजेश परिहार, गुड्डू मिश्रा, संदीप पटले व अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यकर्ता एकजुट होकर पक्ष व संगठन का कार्य करें -नवाब मलिक
