बुलंद गोंदिया।( देवेंद्र सेलोकर) –चिचगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ढासगढ़ के जंगल में 23 जून बुधवार को एक 22 से 23 वर्ष की अज्ञात युवती की धारदार हथियार से हत्या कर शव को फेंके जाने का मामला सामने आया है।
गौरतलब है कि चिचगढ़ पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले ढासगढ़ के जंगल में बुधवार 23 जून को परिसर के नागरिकों को एक 20 से 22 वर्ष की युवती का शव दिखाई देने पर इसकी जानकारी चिचगढ़ पुलिस थाने को दी गई। चिचगढ़ पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किए जाने पर सामने आया कि उपरोक्त युवती 20 से 22 वर्ष की होने के साथ ही उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर शव को फेंका गया है। तथा वह सीधे पैर से दिव्यांग है तथा कानों में झुमका पैरों में पायल पहनी हुई है समाचार लिखे जाने तक मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाई थी। इस संदर्भ में चिचगढ़ पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर युवती की पहचान के साथ ही हत्यारों की तलाश शुरू की है।
चिचगढ़ के ढासगढ़ जंगल में अज्ञात युवती की हत्या
