रेलवे सुरक्षा बल ने सेना के जवान की ट्रेन में गिरी सोने की चैन वापस कर कर्तव्य दक्षता व ईमानदारी की मिसाल पेश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विदर्भ एक्सप्रेस के एसी कोच गिरी सोने की चैन की जानकारी प्राप्त कर सही सलामत उसके मालिक भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक को लौटा कर अपने कर्तव्य दक्षता वह इमानदारी की मिसाल पेश की।
गौरतलब है कि गोंदिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर पंकज चुघ ,सहायक सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल गोंदिया के नंदबहादुर के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक एनई नगराले, एसके नेवारे ,पी दलाई ,आरक्षक नासिर खान तैनात थे। इसी दौरान प्लेटफार्म क्रमांक 5 पर विदर्भ एक्सप्रेस का आगमन होने पर उसकी निगरानी की जा रही थी इसी दौरान एसी कोच से उतरे एक यात्री द्वारा जानकारी दी कि उनकी सीट 34,35 के पास एक पीले रंग की धातु की चैन दिखाई दी जो उसकी नहीं है जिस पर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों द्वारा उसे अपने ताबे में लेकर उसकी जांच के लिए भेजा गया जिसका वजन 11 ग्राम तथा कीमत अंदाजा 60000 बताई गई जिसके पश्चात आरपीएफ प्रभारी द्वारा तत्काल सभी संबंधित विभाग में इसकी गुमशुदगी या चोरी की शिकायत की जानकारी लेने पर कहीं पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ था जिस पर उपरोक्त कोच में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों के चार्ट का निरीक्षण कर उपरोक्त चैन के असली मालिक आमगांव गोंदिया निवासी भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक नरेंद्र ठाकरे संपर्क करने में सफल हुए तथा आरपीएफ चौकी गोंदिया में बुलाकर सभी दस्तावेजों की जांच करने के पश्चात गवाहों के समक्ष लिखित रूप से उनकी गुमशुदा सोने की चेन सुरक्षित सुपुर्द की जिससे उपरोक्त यात्री खुशी से गदगद हो गया तथा आरपीएफ की कर्तव्य दक्षता वह इमानदारी के लिए बधाई दी।

Share Post: