बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य अधिपरिचारिका संघटना द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 21 जून को 2 घंटों का सांकेतिक आंदोलन किया तथा 22 जून को भी 2 घंटों का आंदोलन किया जाएगा तथा 23 व 24 जून को पूरे दिन की हड़ताल आयोजित की गई है। तथा इस दौरान सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने पर 25 जून से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी।
गौरतलब है कि शासकीय मेडिकल कॉलेज व चिकित्सालयों में कार्यरत अधिपरिचारिका द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निरंतर शासन से मांग की जा रही है। लेकिन शासन द्वारा इस और अनदेखी किए जाने के चलते महाराष्ट्र राज्य अधिपरिचारिका संघटना द्वारा आंदोलन का रुख अपना लिया है। जिसमें 21 व 22 जून को सुबह 8:00 से 10:00 तक सांकेतिक काम बंद आंदोलन तथा 23 व 24 जून को पूरे दिन काम बंद आंदोलन किया जाएगा तथा इस दौरान उनकी मांगों पर शासन द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के चलते 25 जून से अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी गई है। संघटना द्वारा अपनी विभिन्न मांगों जिसमें चिकित्सालयों में 100 प्रतिशत पद भर्ती तथा 100 -प्रतिशत प्रमोशन देने ,राज्य में केंद्र शासन के अनुसार नर्सिंग भत्ता दिए जाने ,कोविड-19 में 7 दिनों के कर्तव्य काल तथा 3 दिनों का अतिरिक्त अवकाश देने, अर्जित अवकाश को सुरक्षित रखने तथा इसे पुनः उपयोग की मंजूरी देने, केंद्र शासन के अनुसार पदनाम में बदल करने, संघटना के पदाधिकारियों पर नियमबाह्य निलंबन व कार्रवाई करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सेवा प्रवेश के नियमों में बदलाव, कोरोना संक्रमण के चलते चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती होने के लिए विशेष अवकाश, परिचारिका से केवल मरीजों की सेवा का कार्य लिया जाए, कोरोना संक्रमण के दौरान मृत परिचारिका के परिवारों को 50 लाख रुपए का बीमा सुरक्षा तथा 2005 के पश्चात कार्य पर लगे परिचारिकाओं को पुरानी पेंशन लागू की जाए तथा सातवां वेतन आयोग की दूसरी व तीसरी किस्त तत्काल देने की मांगों को लेकर उपरोक्त आंदोलन किया गया जिसके चलते शासकीय मेडिकल कॉलेज में 21 जून को 2 घंटे का सांकेतिक आंदोलन संघटना की गोंदिया जिला अध्यक्ष मीनाक्षी बिसेन, उपाध्यक्ष नीलम शुक्ला, सचिव देवेंद्र खंडारे, संतोषी, पूजा घासले, प्रीतम कुंठेवार अक्षय मोरे, कार्तिक कडव, मंगला कुरवडे, पायल उईके, सचिन गढ़गे, बैजनाथ तथा बड़ी संख्या में आंदोलन में परिचारिका शामिल हुए।
विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य परिचारिकाओं की सांकेतिक हड़ताल, 25 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, महाराष्ट्र राज्य परिचारिका संघटना के आवाहन पर
