बिजली गिरने से पिता की मौत मासूम बेटी गंभीर जख्मी,अर्जुनी मोरगांव तहसील के ग्राम गार्डनपुर की घटना

बुलंद गोंदिया।( संतोष रोकड़े)- अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले केशोरी से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गार्डनपुर में 17 जून की शाम 6:00 से 8:00 बजे के दौरान बिजली गिरने से गार्डन पुर निवासी अशफाक बशीरशेख बेग मिर्जा उम्र 28 वर्ष की मौत हो गई वहीं उसकी ढाई वर्षीय मासूम बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
गौरतलब है कि मानसून के शुरू होते ही आकाशीय बिजली गिरने की घटना घटित होती है। जिसमें मनुष्य, मवेशियों व संपत्तियों को भारी नुकसान होता है। इसी प्रकार की एक घटना गुरुवार 17 जून की शाम अर्जुनी मोरगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम केशोरी से 2 किलोमीटर के अंतर पर स्थित ग्राम गार्डनपुर मैं 6:00 से 8:00 बजे के दौरान तेज गढ़गढ़ाहट के साथ बारिश हो रही थी इसी दौरान बिजली गिरने से अपने घर की छपरी मैं अपनी बेटी के साथ बैठे अशफाक बशीर बैग बेग मिर्जा गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए केशोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया जहां वैद्यकीय अधिकारी ने अशफाक को मृत घोषित किया तथा जख्मी बेटी का उपचार शुरू है। उपरोक्त मामले में केशोरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक संदीप इंगले के मार्गदर्शन में की जा रही है।

Share Post: