लोकल क्राइम ब्रांच की सफलता हत्याकांड के आरोपी 3 दिनों में पुलिस हिरासत में जमीन के विवाद मे कि हत्या

बुलंद गोंदिया। डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले म्हसवाणी निवासी खुमराज बलिराम रहांगडाले की 13 जून की शाम खोडसिवनी से म्हसवाणी मार्ग पर हत्या कर दी गई थी इस मामले में लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए तीन आरोपियों को 3 दिनों में हिरासत में लिया।
गौरतलब है कि डुग्गीपार थाना अंतर्गत 13 जून की शाम हुए हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर के दिशा निर्देश अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा हत्याकांड के आरोपियों की तलाश शुरू की जिसमें 3 दिनों में लोकल क्राइम ब्रांच गोंदिया को सफलता प्राप्त हुई। तथा इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जिसमें गर्रा रावणवाड़ी निवासी योगेश फागुलाल बोपचे 27 वर्ष, मरघट रोड बजाज वार्ड गोंदिया निवासी पोमेश पन्नालाल पटेल उम्र 25 वर्ष व मरघट रोड बजाज वार्ड निवासी जोगेंद्र शंकर पटले उम्र 18 वर्ष का समावेश है।
उपरोक्त प्रकरण इस प्रकार है कि म्हसवाणी निवासी खुमराज बलिराम राहंगडाले 13 जून की शाम अपनी बीमार बेटी के लिए दवाई लेने खोडसिवनी गया था जिसका शव मार्ग पर दिखाई दिया इस मामले में चिकित्सा अहवाल के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर उपरोक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में जांच लोकल क्राइम ब्रांच को दिए जाने पर उपरोक्त मामले जांच के दौरान सामने आया कि मृतक व आरोपियों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था इस प्रकार की जानकारी मृतक के पुत्र निखिल खुमराज राहंगडाले तथा बेटी दामिनी उर्फ स्वाति द्वारा दी गई। तथा पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से जांच कर इस हत्याकांड का खुलासा किया जिसमें सर्वप्रथम आरोपी क्रमांक 1 योगेश बाबूलाल बोपचे से पूछताछ किए जाने पर उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या किए जाने की बात स्वीकार की जिस पर दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लिए जाने पर उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल होने की बात बताई उपरोक्त कार्यवाही पुलिस निरीक्षक लोकल क्राइम ब्रांच के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक विजय शिंदे, सफौ कापगते ,लिलेंद्र बैस, पो हवा राजेंद्र मिश्रा, पोना तुरकर,शेख , बिसेन तथा चालक पांडे द्वारा की गई।

Share Post: