जिले की सभी तहसीलों से भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री परिणय फुके के हस्ते ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित
बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में ऑक्सीजन, ऑक्सीजन वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था नहीं होने से जिले के अनेकों नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी कोरोना के शुरुआती चरण में राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने उचित तरीके से उपाय योजना नहीं किए जाने के चलते अनेक नागरिकों को अपनी जान गवानी पड़ी जिससे यह सरकार असफल साबित हुई ऐसा आरोप विधायक व पूर्व मंत्री डॉक्टर परिणय फुके ने जिले के विभिन्न तहसीलों के भाजपा कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरण के अवसर पर कही।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की आवश्यकता की आपूर्ति करने के लिए ऑक्सीजन ट्रांसलेटर मशीन काफी मददगार साबित होती है। जिसके लिए विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस की संकल्पना पर विधायक व पूर्व मंत्री परिणय फुके के नेतृत्व में बुधवार 16 जून को गोंदिया जिले की सभी तहसील के भाजपा कार्यालय में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण कॉल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा चिकित्सालय में जाकर स्थिति की समीक्षा की तथा महा विकास आघाडी सरकार को पूर्व तैयारी करने के लिए सूचित किया। किंतु संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान महाविकास आघाडी सरकार पूरी तरह लापरवाह रही तथा नागरिकों को बेसहारा छोड़ दिया लेकिन भाजपा द्वारा स्वास्थ्य यंत्रणा को मजबूत करने का विभिन्न स्तर पर कार्य कर रही है। जिसके चलते देवेंद्र फडणवीस द्वारा जिलों में यह मशीन की आपूर्ति की जा रही है। जिसके चलते भविष्य में फिर से कोरोना का संकट निर्माण होने पर जरूरतमंद मरीजों को मदद मिल सकेगी।
आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कोरोना संक्रमण से अपनी जान गवाने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिले के सभी तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, विधायक विजय राहंगडाले, भाजपा जिला अध्यक्ष केशवराव मानकर, पूर्व विधायक संजय पुराम, भेरसिंह नागपुरे भी उपस्थित थे। तथा उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व नागरिकों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान बाला अंजनकर, संजीव कुलकर्णी, अनिल येरने, लायकराम भंडारकर, रघुनाथ लांजेवार, नामदेवराव कपगते , उमाकांत ढेगे, शिवनारायण पालीवाल, केवलराम पुस्तोडे ,प्रकाश गहाने, रामदास कोहटकर, विजय कापगते, देवेंद्र टेमरे, विलास बागड़कर ,हर्ष मोदी, चेतन बढ़गाये ,अरविंद शिवनकर, गुणवंत बिसेन, सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
महाविकास आघाडी सरकार कोरोना से बचाव उपाय योजना में असफल -विधायक परिणय फुके
