आक्रोशित किसानों ने ग्राम बंजारी के धान खरीदी केंद्र को ठोका ताला सातबारा पंजीयन ना होने से प्रशासन से नाराजगी

बुलंद गोंदिया।(रवि सोनवाने)- सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बंजारी के जिला परिषद स्कूल के धान खरीदी केंद्र को आक्रोशित किसानों द्वारा 16 जून की दोपहर ताला लगा दिया तथा उनका सातबारा पंजीयन ना होने से उनके धान की खरीदी नहीं हो पा रही जिससे वह प्रशासन पर आक्रोशित नजर आए।
गौरतलब है कि रबी मौसम का किसानों से आधारभूत सेंटरों पर धान खरीदी के लिए सातबारा पंजीयन की अवधि 31 मई तक दी गई थी। जिसमें क्षेत्र के करीब 200 किसानों का पंजीयन नहीं हुआ था इसके चलते उन किसानों का धान शासकीय आधारभूत खरीदी केंद्रों में नहीं हो पा रहा था इस संदर्भ में सातबारा की अवधि बढ़ाने हेतु विधायक साहेसराम कोरोटे को भी निवेदन दिया गया था जब यह केंद्र का उद्घाटन करने यहां आए थे। क्षेत्र के जिन किसानों का सातबारा पंजीयन नहीं हो पाया इसमें पंजीयन के समय पटवारी समय पर उपस्थित नहीं होने के चलते यह मुसीबत सामने आई है। क्षेत्र के किसानों द्वारा जिलाधिकारी ,विधायक व शासन से अनेकों बार पंजीयन आगे बढ़ाने कि लिए निवेदन दिया गया था लेकिन उसके बावजूद उनकी मांगे पूरी ना होने पर बुधवार16 जून को आक्रोशित किसानों द्वारा दरेकसा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बंजारी के जिला परिषद स्कूल के शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र को ताला लगा दिया तथा 18 जून तक मांगे पूरी ना होने पर तहसील कार्यालय सालेकसा के समक्ष धरना आंदोलन की चेतावनी दी गई है।उल्लेखनीय है कि इन समस्या के चलते किसान अपना धान कहां बेचे क्योंकि खुले बाजार में बिक्री किए जाने पर उन्हें धान की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है।

राज्य सरकार की दोहरी गलत नीति
सातबारा के पंजीयन की समय सीमा बढ़ाने के लिए सरकार तथा प्रशासन को इसकी सूचना दी गई लेकिन शासन द्वारा पंजीयन कराने वाले तथा नहीं कराने वालों के बीच झगड़े करवाने का कार्य कर महाराष्ट्र सरकार दोहरी भूमिका निभा रही है। इसके चलते यह समस्या निर्माण हुई।
– शंकर लाल मडावी अध्यक्ष आदिवासी सेवा सहकारी संस्था दरेकसा।

Share Post: