बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम ब्रांच शाखा द्वारा आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट को रेलवे की ई- टिकट की कालाबाजारी करते धर दबोचा गया।
गौरतलब है कि रेलवे के आईआरसीटीसी का अधिकृत एजेंट होने के बावजूद पर्सनल आईडी से रेलवे की आरक्षित ई -टिकट बना कर कालाबाजारी करने की गुप्त जानकारी आरपीएफ के क्राइम ब्रांच को मिली सूचना के आधार पर गोंदिया तहसील के नवेगांव थाना दवनीवाडा निवासी अनिल बघेले हिरासत में लिया गया जिसकी जांच किए जाने पर उसने अपनी पर्सनल आईडी से बनाई गई 16 नग ई -टिकट जिसकी कीमत11340 जप्त की तथा वह प्रत्येक टिकट पर यात्री से50 की अतिरिक्त राशि वसूल कर रहा था उपरोक्त कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील, उप निरीक्षक केके दुबे ,प्रधान आरक्षक आर सी कटरे द्वारा कर आरोपी के खिलाफ 143 के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी को रेलवे न्यायालय में पेश किया जाएगा।