बुलंद गोंदिया। कोविड-19 संकट के दौरान गोंदिया जिले में अब तक 693 नागरिकों की मौत हुई है। जिसमें अधिकांश परिवारों में परिवार प्रमुख जो परिवार का आधार थे उनकी मौत हो जाने से ऐसे परिवारों पर भारी संकट निर्माण हो गया है। ऐसे परिवारों के सदस्यों से शासकीय अधिकारी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा जिस भी प्रकार की सहायता की जा सकती है करनी चाहिए नहीं तो कम से कम उन परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे जिससे उनका मनोबल बढ़ सके ऐसा आव्हान जिलाधिकारी राजेश खवले ने किया है ।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी संकटकाल में गोंदिया जिले में 693 नागरिकों की मौत हुई है ऐसे परिवारों से जिलाधिकारी तथा उनके सहयोगी द्वारा मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देकर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही कुछ परिवारों में परिवार का आधार स्तंभ पुरुष की मौत हो जाने से ऐसे परिवारों पर विभिन्न प्रकार के संकट निर्माण हो गए हैं। उन सभी परिवारों को शासन के माध्यम से जो भी योजना का लाभ दिया जा सकता है उसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से कार्य कियाा जा रहा है। इसके साथ ही जिले के सभी प्रशासकीय अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों को जिलाधिकारी द्वारा आवाहन किया गया है कि ऐसे संकटकाल से ग्रस्त परिवारों को किस प्रकार मदद की जा सकती है इस पर विचार कर उन परिवारों की सहायता अपने अपने स्तर पर की जाए साथ ही कम से कम ऐसे परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देकर उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
कोविड- जिन परिवारों में मौत हुई ऐसे परिवारों से शासकीय अधिकारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मिलकर दे सांत्वना- जिलाधिकारी राजेश खवले
