कोरोना संक्रमित परिवारों को जिलाधिकारी ने दि सांत्वना भेंट

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के चलते जिन परिवारों में परिवार प्रमुख की मौत हुई ऐसे परिवारों को प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी राजेश खवले द्वारा सांत्वना भेंट देकर उन्हें मानसिक आधार प्रदान किया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान परिवार के प्रमुख व्यक्ति की मौत हो जाने तथा इसके चलते सामाजिक भय का निर्माण होकर परिवार की मानसिक स्थिति डगमगा जाती है। इस कारण प्रशासन द्वारा उपरोक्त परिवार को सांत्वना भेंट देकर उनकी मानसिक स्थिति को बल देने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही नागरिकों के मन में जो डर निर्माण हो गया उसे कम किया जा सके इसके चलते गोंदिया तहसील के अंतर्गत ऐसे परिवारों से जिलाधिकारी खवले द्वारा मुलाकात की गई ।इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि उन परिवारों की विधवा पत्नी को विशेष सहाय योजना के अंतर्गत तत्काल लाभ दिया जाए साथ ही अन्य विभिन्न योजना जिनमें उन्हें लाभ दिया जा सकता है उस पर भी प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाए । इस मुलाकात कार्यक्रम के दौरान संबंधित ग्राम पंचायतों के कार्यालय में शिवस्वराज्य दिवस के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के छायाचित्र को पुष्पहार अर्पित कर वंदना की गई। तथा संबंधित ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को मार्गदर्शन किया कि ग्रामों में कोरोना का प्रसार किस प्रकार रोका जा सके तथा शत-प्रतिशत नागरिकों द्वारा टीकाकरण किए जाने का आह्वान किया। उपरोक्त मुलाकात अभियान के दौरान तहसीलदार आदेश डफर ,अपर तहसीलदार अनिल खड़तकर,मंडल अधिकारी एन बी वर्मा ,वरिष्ठ लिपिक आशीष रामटेके ,राजस्व सहायक मुकुंद तिवारी उपस्थित थे।

 

Share Post: