नाबालिका को चॉकलेट का लालच देकर किया विनयभंग आरोपी पुलिस हिरासत में

बुलंद गोंदिया।-(दिनेश पटले गोरेगांव)- गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले चीजगांव निवासी 12 वर्षीय नाबालिग को 36 वर्षीय आरोपी द्वारा चॉकलेट का लालच देकर विनयभंग किया इस मामले में आरोपी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। गौरतलब है कि गोरेगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले चीजगांव में शनिवार 5 जून की सुबह 11 बजे के दौरान चीजगांव निवासी 12 वर्षीय नाबालिका को 36 वर्षीय पाथरी निवासी आरोपी द्वारा चॉकलेट देने का लालच देकर एकांत में ले जाकर विनयभंग किया प्राप्त जानकारी के अनुसार चीजगांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था इसी दौरान पाथरी निवासी आरोपी जो मिक्सर मशीन चला रहा था उसने एक नाबालिका को पैसे देकर पहले खर्रा बुलवाया जिसके पश्चात चॉकलेट के लिए पैसे देने का बहाना कर निर्माणाधीन मकान के सुनसान कोने में ले जाकर अश्लील हरकत करते हुए विनयभंग किया इसकी शिकायत पीड़िता द्वारा अपने माता-पिता को दिए जाने पर आरोपी के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया।

Share Post: