मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दत्ता मंदिर डोगरूटोला से सटवा तक मार्ग का विधायक रहांगडाले के हस्ते भूमि पूजन

बुलंद गोंदिया। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दत्ता मंदिर डोगरूटोला से सटवा तक के मार्ग का
भूमिपूजन विधायक विजय रहांगडाले के हस्ते किया गया।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए तिरोड़ा के विधायक विजय रहांगडाले द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत दत्त मंदिर डोगरूटोला से सटवा तक के 2.72 किलोमीटर के मार्ग के डामरीकरण व सीमेंटीकरण के लिए 171 लाख रुपए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मंजूर करवाए गए थे। उपरोक्त मार्ग के निर्माण कार्य के लिए इसका भूमि पूजन विधायक रहांगडाले के हस्ते किया गया ।आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले ,अतिथि के रूप में पूर्व विधायक खोमेश्वर राहंगडाले, बैंक संचालक रेखलाल टेंभरे, भाजपा तहसील अध्यक्ष साहेबराव कटरे, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा ठाकरे, किसान आघाडी के सुरेंद्र बिसेन, गुड्डू ठाकरे ,पूर्व जिप सदस्य विश्वजीत डोंगरे ,रोहिणी वड़खड़े, पुष्पराज जनबंधु ,सरपंच विनोद पारधी, शकुंतला कटरे, अनंता ठाकरे, उपसरपंच होमेंद्र टांडेकर ,ओम प्रकाश चौधरी, डॉक्टर लक्ष्मण भगत, योगेश चौधरी, संतोष रहांगडाले उपस्थित थे।

Share Post: