आमगांव पुलिस थाने में चोरी के आरोपी की पुलिस हिरासत मैं मौत,आमगांवपुलिस थाने में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता आमगांव)-गोंदिया जिले के आमगांव पुलिस थाना थाने में चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में आमगांव कुम्हरटोली निवासी आरोपी राजकुमार अभय कुमार 30 वर्ष की 22 मई की सुबह 5:30 बजे के दौरान मौत हो गई जिसके पश्चात आमगांव पुलिस थाने परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
गौरतलब है कि आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसामा कुम्हारटोली स्थित जिला परिषद स्कूल में चोरी के दो मामले घटित हुए थे। जिसमें शामिल चार आरोपियों को लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ने में सफलता प्राप्त कर 20 मई को आमगांव पुलिस के सुपुर्द किया था जिसमें से एक आरोपी नाबालिक होने से तीन आरोपियों की पुलिस हिरासत न्यायालय से प्राप्त हुई थी। जिनमें से एक आरोपी राजकुमार अभय कुमार 30 वर्ष कुम्हार टोली निवासी की 22 मई की सुबह पुलिस हिरासत में अचानक तबीयत खराब हो जाने से उपचार के लिए ग्रामीण चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संदर्भ में आमगांव पुलिस थाने के निरीक्षक सुभाष चौहान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी को सुबह 5:00 से 5:15 बजे के दौरान पसीना आने तथा फिट जैसे लक्षण दिखाई देने पर सुरक्षा में तैनात गार्ड द्वारा इसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी को दी जिसके पश्चात उसे उपचार के लिए ग्रामीण चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही उन्होंने पुलिस विभाग पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत होने पर मामला गंभीर स्थिति में पहुंच चुका जिसके चलते ग्रामीण पुलिस थाने परिसर व ग्रामीण चिकित्सालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोपहर तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था मामले की गंभीरता को देखते हुए आमगांव में जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक बनकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालुकुल सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर उपस्थित थे।

Share Post: