8 लाख 43 हजार रुपये का 70 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त एक आरोपी हिरासत में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे द्वारा अवैध धंधों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हुए हैं। इसी के अंतर्गत 14 मई को गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कामठा में पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में छापामार कार्रवाई करते हुए 8 लाख 43 हजार रुपये का मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए कामठा निवासी आरोपी घनश्याम हरीचंद् अग्रवाल को हिरासत में लिया । गौरतलब है कि गोंदिया जिले में मादक पदार्थों का अवैध व्यवसाय बड़े पैमाने पर होता है। जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विश्व पा सरे ने कड़े निर्देश दिए हुए है इसी के अंतर्गत 14 मई को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बंनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी जगदीश पांडे के दिशा निर्देश अनुसार लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा ग्राम कामठा में छापामार कार्रवाई की जिसमें कामठा निवासी आरोपी घनश्याम उर्फ मोनू हरिच़द अग्रवाल के निवास स्थान की तलाशी लिए जाने पर एक कमरे में एक बड़ी प्लास्टिक की बोरी दिखाई दि जिसकी जांच किए जाने पर बोरी में हरे काले रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ तथा उसकी तेज गंध आ रही थी जिसकी जांच किए जाने पर वह मादक पदार्थ गांजा पाया गया जिसका कुल वजन 70 किलो 250 ग्राम तथा कीमत 8 लाख 43 हजार रुपए जप्त की गई तथा आरोपी के खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस थाने में धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक रावणवाड़ी उमेश पाटिल द्वारा की जा रही है ।उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ,अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के दिशा निर्देशानुसार लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन आव्हाड, उप निरीक्षक तेजेंद्र मेश्राम, अभय सिंह शिंदे, सहायक फौजदार गोपाल कापगते, राजेंद्र मिश्रा, अर्जुन कावडे, भुवनलाल देशमुख, महेश मेहर ,रेखलाल गौतम, नेवालाल भेलावे ,इंद्रजीत बिसेन, तुलसीदास लूटे, विजय मानकर, मपोसी सुजाता गेडाम ,विनोद गौतम द्वारा की गई।

Share Post: