गोंदिया मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक RTPCR टेस्टिंग की नई मशीन पंहुची प्रफुल पटेल के सफल प्रयास

बुलंद गोंदिया। गोंदिया मेडिकल कॉलेज में सांसद प्रफुल पटेल द्वारा पालक मंत्री नवाब मलिक से चर्चा कर शीघ्र आधुनिक आर टी पी सी आर मशीन लगाने की चर्चा के बाद त्वरीत संबंधित कंपनी से बात की जिसके बाद अब नई आधुनिक आर टी पी सी आर मशीन गोंदिया पंहुच गई। VRDL लैब मशीन के आने से गोंदिया ज़िले में RTPCR की जाँच क्षमता 1500 से 2000 तक प्रति दिन होगी और रिपोर्ट भी तेज़ी से प्राप्त होंगी।यह मशीन आगामी चार दिनों में कार्यरत हो जाएगी जिसके लिये मेडीकल कालेज के डीन डा तिरपुड़े कार्यरत है। सांसद पटेल व पालक मंत्री नवाब मलिक द्वारा गोंदिया ज़िले में करोना संक्रमण के चलते मरीज़ों की सुविधा हेतु ऊचित प्रबंध बाबत सभी प्रयास जारी है।

Share Post: