सहयोग हॉस्पिटल में कोरोना मरिजो की मौत होने पर न.प प्रशासन को नहीं दी जा रही जानकारी, अंतिम संस्कार के नाम पर भी हो रही अवैध वसूली – सभापति जितेंद्र पंचबुद्धे

बुलंद गोंदिया। शासन के नियमानुसार चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय प्रशासन को जानकारी देना आवश्यक है लेकिन गोंदिया के सहयोग हॉस्पिटल में मरीजों की मौत होने पर इसकी जानकारी गोंदिया नगर परिषद को नहीं दी जा रही तथा अंतिम संस्कार के नाम पर मृतक के परिवार से एंबुलेंस किराया वह अंतिम संस्कार के नाम पर 25 से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली भी की जा रही है ऐसा आरोप नगर परिषद नगर रचना सभापति जितेंद्र पंचबुद्धे ने सहयोग हॉस्पिटल पर लगाते हुए इस मामले की जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने पर उसका अंतिम संस्कार शासन के दिशा निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है ।जिसके लिए किसी भी शासकीय, निजी चिकित्सालय अथवा घरों में संक्रमित मरीज की मौत होने पर इसकी जानकारी नगर परिषद को देना अनिवार्य है। जिसके पश्चात नगर परिषद द्वारा मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार शासन के दिशा निर्देशानुसार किया जाता है। गोंदिया के सभी शासकीय व निजी चिकित्सालय में संक्रमित मरीजों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है लेकिन गोंदिया के नीजि हॉस्पिटल सहयोग में संक्रमित मरीजों की मौत होने पर अब तक इसकी जानकारी नगर परिषद प्रशासन को नहीं दी जा रही है। विशेष यह है कि गत कुछ दिनों पूर्व नगर परिषद के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी उसकी भी जानकारी हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा नगर परिषद प्रशासन को नहीं दी गई जिससे उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह निर्माण हो रहा है। इस महामारी में हॉस्पिटल द्वारा मौत होने पर भी उसे व्यापार बना लिया है। जिसमें मृतक के अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस लकड़ी व अन्य कार्यों के नाम पर 25 से 30 हजार रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। जितेंद्र पंचबुद्धे ने जिला प्रशासन द्वारा जांच कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की ।
नोडल अधिकारी की भूमिका पर संदेह
शासन के दिशा निर्देशों अनुसार सभी निजी चिकित्सालय पर शासन द्वारा कड़ी निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। लेकिन इस संदर्भ में सहयोग हॉस्पिटल में नियुक्त नोडल अधिकारियों की भूमिका पर संदेह निर्माण हो रहा है। कि इस प्रकार की घटना होने पर भी अब तक उचित कार्यवाही क्यों नहीं की गई है ।
नगर परिषद प्रशासन को नहीं दी जा रही जानकारी
गोंदिया नगर परिषद प्रशासन में कोरोना संक्रमित मरीजों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था है । जहां सरकारी वह निजी चिकित्सालय में संक्रमित मरीज की मृत्यु होने पर इसकी जानकारी संबंधित चिकित्सालय द्वारा नगर परिषद को दी जाती है जिसके पश्चात नप प्रशासन द्वारा निशुल्क अंतिम संस्कार किया जाता है । लेकिन सहयोग हॉस्पिटल से अब तक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई नहीं जा रही है । इस संदर्भ में हॉस्पिटल प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा किए जाने पर समाधान कारक जवाब नहीं मिल पाया है तथा इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है ।
सुमेध खापर्डे नोडल अधिकारी नगर परिषद गोंदिया

Share Post: