कोरोना- स्वास्थ्य व्यवस्था में 4 गुना बढ़ोतरी, ऑक्सीजन की समस्या का हल जल्द ही, 300 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था ,आरटीपीसीआर के लिए नई मशीन होंगी उपलब्ध -पालक मंत्री नवाब मलिक

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के नए पालक मंत्री नवाब मलिक ने 16 अप्रैल शुक्रवार को गोंदिया के जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में पहली पत्र परिषद में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में 4 गुना बढ़ोतरी की जाएंगी तथा ऑक्सीजन की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा तथा 300 अतिरिक्त बिस्तर की व्यवस्था आरटीपीसीआर जांच के लिए और एक नई मशीन उपलब्ध होंगी। जिससे जांच में और गति आएंगे इस अवसर पर उन्होंने आगे बताया कि कोरोना का संक्रमण राज्य को देश में तेजी से फैल रहा है गोंदिया जिले में सितंबर 2020 तक मामलों में काफी कमी थी लेकिन अक्टूबर माह में बढ़ोतरी हुई तथा अब फिर से मार्च माह के अंत से जिले में तेजी से संक्रमण पैर पसार रहा है। जिससे निपटने के लिए शासन स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में 4 गुना बढ़ोतरी की जाएंगी जिसके लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में 100 बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था तथा अस्थाई कोविड-19 चिकित्सालय का निर्माण निजि लाॅन जलाराम में 200 बिस्तरो की व्यवस्था के साथ किया जाएगा, तिरोड़ा के उपजिला चिकित्सालय में 50 बिस्तरों की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाएंगी तथा अस्पतालों में चिकित्सकों की नई भर्ती की जाएंगी तथा शासकीय मेडिकल कॉलेज में जो डॉक्टर बाहर रहते हैं उनके गोंदिया में रहने की व्यवस्था जिला अधिकारी द्वारा की जाएंगी।
ऑक्सीजन की किल्लत के संदर्भ में उन्होंने बताया कि लिक्विड ऑक्सीजन जल्द से जल्द उपलब्ध होगा तथा अदानी के सीएसआर फंड से 13000 लीटर की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट 21 अप्रैल तक शुरू हो जाएगा इसके साथ ही ऑक्सीजन की कमी होने पर ऑक्सीजन कंटेटर की 100 मशीनों की खरीदी का आर्डर दिया गया है।
जिले में फिलहाल आरटी पीसीआर जांच की अट्ठारह सौ रिपोर्ट प्रलंबित है जिसकी जांच बढ़ाने के लिए एक नई जांच मशीन का आर्डर दिया गया है जो 1 सप्ताह के अंदर उपलब्ध होंगी इसके साथ ही इजराइल की नई तकनीकी को भी जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें 5 मिनट में ही कोरोना की रिपोर्ट प्राप्त होंगी
रेमडेसीविर की खरीदी जल्द ही उपलब्ध जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमदेसीविर की खरीदी हो चुकी है जो जल्द ही उपलब्ध होंगी इसके अलावा सांसद प्रफुल्ल पटेल द्वारा गुजरात की एक कंपनी से चर्चा कर दो हजार इंजेक्शन गोंदिया भंडारा जिले के लिए 2 दिनों में उपलब्ध हो जाएंगे।

निजी चिकित्सालय में पड़ोसी राज्यों के 10% मरीज होंगे भर्ती
जिले में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है जिस पर निजी चिकित्सालय में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के मरीजों की संख्या बड़ी संख्या में हो चुकी है। जिससे स्थानीय लोगों को चिकित्सालय में बिस्तर नहीं मिल पा रहे हैं इस संदर्भ में पालक मंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी पड़ोसी जिले के जिलाधिकारी से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराएं तथा निजी मॉनिटरिंग कर 10% मरीजों को भर्ती करने की परमिशन दी जाए हालांकि मानवता के नाते रोक नहीं लगाई जा सकती लेकिन इस संदर्भ में उपाय करना जरूरी है।
निजी चिकित्सालय को सुरक्षा होंगी उपलब्ध निजी चिकित्सालय में हो रहे हंगामे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएंगी तथा उसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय समिति करेंगे
लॉक डाउन का कड़ाई से पालन
सरकार द्वारा घोषित किए गए लौंडा उनका कड़ाई से पालन पुलिस प्रशासन द्वारा करवाया जाए तथा होम करंट टाइम मरीजों पर कड़ी नजर रखी जाए जिनके हाथों पर सील लगाई जाए
जीवनदाई योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार
शासन की जीवनदाई योजना के अंतर्गत जो निजी चिकित्सालय पात्र हैं उसमें कोरोनावायरस उल्क उपचार हु इस का निर्देश जिला प्रशासन को दिया
गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त वार्ड
जिन गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच करवाना अनिवार्य है तथा जिनकी जांच हुई है जब तक उनकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने तक उनके लिए अतिरिक्त वार्ड का निर्माण करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया
इस अवसर पर सासंद सुनिल मेढे, जिला अधिकारी दीपक कुमार मीणा ,जि प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप डांगे ,पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, विधायक विनोद अग्रवाल,विधायक परिणय फुके, मनोहर चंद्रिकापुरे ,सहसराम कोरोटे, अभिजीत वंजारी, विजय रंहागडाले पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , डॉ नरेश तिरपुड़े, जिला शल्य चिकित्सक अमरीश मोहबे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नितिन कापसे व प्रशासन के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Share Post: